
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के मंडी थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक को सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया। इन दोनों की लंबे समय से विभाग को शिकायतें मिल रही थी, जिसके आधार पर एसपी मयंक अवस्थी ने इनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की।
एसपी ने किया दोनों को निलंबित
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले के मंडी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर संतोष विश्वकर्मा और आरक्षक जगदीश प्रसाद को कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने की लंबे समय से शिकायत में मिल रही थी। इन शिकायतों के आधार पर एसपी मयंक अवस्थी ने दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया।
लापरवाही बरतने पर लिया एक्शन
इस संबंध में मंडी थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि इन दोनों की कार्यप्रणाली ठीक नहीं थी और कार्रवाई के दौरान लगातार लापरवाही बरत रहे थे, इसलिए एक्शन लिया गया है।
ये भी पढ़ें- गंभीर अपराधों में बंद कैदियों को चिन्हित करें, संभागीय समीक्षा बैठक में CM डॉ. मोहन यादव ने दिए निर्देश