ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ऐसे होती है टैंकरों से रोजाना 40 लाख रुपए के पेट्रोल-डीजल की चोरी, पंप संचालक ने रंगे हाथों पकड़ी चोरी, पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

भोपाल। राजधानी के भौंरी बकानिया डिपो से पेट्रोल-डीजल भरवाकर प्रदेश के विभिन्न शहरों के पंप तक पहुंचने के बीच ही टैंकरों से रोजाना 40 लाख रुपए का पेट्रोल चोरी हो जाता है। इसको रंगे हाथों होशंगाबाद के फौजदार पेट्रोल पंप के मालिक ने पकड़ा। अपने ही पंप के लिए पेट्रोलियम पदार्थ लाने वाले टैंकर को उन्होंने बकानिया डिपो के गेट के पास ही पकड़ा। यहां पर टैंकर के पीछे लगे लॉक को सब्बल से उचकाकर पेट्रोल चोरी करते हुए टैंकर ड्राइवर और क्लीनर को पकड़ा। साथ ही जिस ढ़ाबे पर चोरी का पेट्रोल बेचा जाता है, उसके संचालक भी पकड़ा गया। इस पर पंप संचालक से पेट्रोल चोरों ने मारपीट करने की कोशिश की। पेट्रोल पंप संचालक ने इस दौरान पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया।

हर महीने 40 लाख का पेट्रोल-डीजल चोरी

पंप संचालकों का कहना है कि 250 टैंकरों में से करीब 150 टैंकर रोजाना बकानिया डिपो से पेट्रोल डीजल भरने के बाद डिपो के बाहर बने ढाबों पर पेट्रोल 80 रुपए और डीजल 70 रूपए प्रति लीटर के दाम पर बेच देते हैं। इसके बाद ढ़ाबा संचालक पेट्रोल 90 रुपए और डीजल 80 रूपए लीटर पर अवाध तौर पर बेच देते हैं। हर टैंकर दिन में 150 से 200 लीटर तक पेट्रोल-डीजल चुरा लेता है। इस काले कारोबार में टैंकर ड्राइवर और ढाबा संचालकों की मिलीभगत है, जो आपस में मिलकर चोरी का पेट्रोल-डीजल बेचने का काम करते हैं। एक अनुमान के मुताबिक भोपाल में ही बाईपास पर हर दिन 40 लाख का पेट्रोल-डीजल चुराकर बेच दिया जाता है। इससे पंप संचालकों को भारी घाटा हो रहा है।

कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

मंगलवार को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट और महासचिव नकुल शर्मा के साथ रोहित फौजदार, ब्रिगेडियर एमएल खन्ना, कर्नल आरके बावा, राजीव कपूर, राज सक्सेना, रितेश शर्मा, सौरभ रघुवंशी आदि पेट्रोल पंप संचालकों ने पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्र को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने खजूरी सड़क थाना के तहत बकानियां डिपो के बाहर चोरी का पेट्रोल खरीद कर रेत के डंपरों को बेचने वाले ढ़ाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस तरह होती है पेट्रोल-़डीजल की चोरी…..देखें VIDEO……

ये भी पढ़ें-  BHOPAL NEWS: कपड़े प्रेस करते समय 35 साल के युवक की अचानक हुई मौत, पीएम रिपोर्ट से पता चलेगी वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button