
हेमंत नागले, इंदौर। पुलिस और कानून को गुमराह करने वाले जमीन के जादूगरों की एक और करतूत एरोड्रम थाना क्षेत्र में सामने आई है। यहां 2 महिलाओं के जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपना बनाकर बेचने की शिकायत पुलिस तक पहुंची। इस पर पुलिस ने तीन आरोपियों को जांच के दायरे में ले लिया, जिसमें एक के बाद एक खुलासे होना शुरू होने लगे हैं।
महिलाओं की जमीन अपने नाम कर ली
डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, एरोड्रम थाना क्षेत्र में फरियादी साले हॉ मिर्जा की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। फरियादी महिला द्वारा शिकायत की गई थी कि हीरालाल, अजीब और नरेश ने पहले महिलाओं के घर आना-जाना शुरू किया, उसके बाद घर में रखे हुए जमीन के दस्तावेज चोरी कर लिए। आरोपियों ने बड़े शातिराना तरीके से दस्तावेजों के माध्यम से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाएं और महिलाओं की जमीन अपने नाम कर ली। इसके बाद उस जमीन को अन्य व्यक्तियों को बेच दिया।
मुन्नीबाई को बेचा दूसरे का प्लॉट
इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। जांच में पुलिस ने खुलासा हुआ कि छोटा बांगड़दा स्थित एक प्लॉट पर आरोपियों ने नकली दस्तावेज तैयार कर मुन्नीबाई को बेच दिया था। मुन्नीबाई प्लॉट पर मकान बनाने की तैयारी करने लगी थी, तब जाकर फरियादी साले हॉ मिर्जा को पता लगा। तब धोखाधड़ी सामने आई।
#इंदौर : आरोपी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन को अपने नाम किया। इसके बाद प्लॉट को तीसरे व्यक्ति को बेच दिया। #एरोड्रम_थाना_क्षेत्र का मामला। #पुलिस ने शुरू की जांच@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/O83BEmBVBE
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 8, 2023
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हीरालाल, अजीम और नरेश के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी हीरालाल पूर्व में भी कई इसी तरह के अपराध दर्ज है। जिस पर पुलिस जांच के बाद बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें- Indore : मानपुर के पास नंदलाई घाटी में फिर दिखाई दिया टाइगर का मूवमेंट, वन विभाग अलर्ट पर; देखें VIDEO