ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

TRAIN ALERT : श्रीधाम एक्सप्रेस और शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस रहेगी 11 से 28 सितंबर तक निरस्त, इस स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेन्स हुईं कैंसिल

भोपाल। राजधानी भोपाल से शुरू होने या गुजरने वाली कई ट्रेनें इस सप्ताह और अगले सप्ताह निरस्त रहने वाली हैं। उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन के निर्माण के कारण रानी कमलापति-निजमुद्दीन-रानी कमलापति शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस की 18 ट्रिप निरस्त रहेगी।

इसके साथ ही जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस और सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस भी 18 ट्रिप के लिए निरस्त की गई है। रेल प्रशासन के अनुसार इन ट्रेनों को इन तारीखों पर निरस्त किया गया है।

इन ट्रेनों को किया निरस्त

  1. ट्रेन नंबर 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 11 सितंबर से 28 सितंबर निरस्त।
  2. ट्रेन नंबर 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 12 सितंबर से 29 सितंबर तक निरस्त।
  3. गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 सितंबर से 28 सितंबर तक निरस्त।
  4. गाड़ी संख्या 12191 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 12 सितंबर से 29 सितंबर तक निरस्त।
  5. गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 एवं 24 सितंबर को निरस्त।
  6. गाड़ी संख्या 22168 हज़रत निजामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 एवं 25 सितंबर को निरस्त।

ये भी पढ़ें- मुरैना : बारिश के कारण धौलपुर के पास रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, यातायात प्रभावित, मरम्मत के बाद ट्रेनों को किया रवाना

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button