ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना : बारिश के कारण धौलपुर के पास रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, यातायात प्रभावित, मरम्मत के बाद ट्रेनों को किया रवाना

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से करीब 25 किमी दूर धौलपुर रेलवे स्टेशन के पास लगातार बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे की गिट्टी और मिट्टी बहने से ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण इस मार्ग पर आज सुबह लगभग 5 घंटे यातायात प्रभावित रहा। इस वजह से झांसी से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया। इन ट्रेनों को ग्वालियर, बानमोर, मुरैना रेलवे स्टेशन पर रोका गया। साथ ही कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है।

ट्रैक को ठीक कर आवागमन किया शुरू

झांसी रेल मंडल सूत्रों के अनुसार, ट्रैक में खराबी के कारण सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर इस रूट के अप और डाउन दोनों मार्गों पर यातायात बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही रेलवे का तकनीकी अमला पहुंचा और ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ किया। लगभग 5 घंटे बाद ट्रैक पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया। इसके साथ ही ट्रेनों का फिर से आवागमन प्रारंभ कर दिया गया।

https://twitter.com/psamachar1/status/1700764842749993352?s=20

पहली ट्रेन 11.02 बजे हुई रवाना

ट्रैक ठीक करने के बाद पहली ट्रेन लगभग 11 बजकर 2 मिनट पर यहां से निकाली गई। ट्रैक में खराबी के कारण दिल्ली से भोपाल के बीच रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात प्रभावित रहा। मुरैना जिले में पिछले एक दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। हांलाकि आज सुबह धौलपुर क्षेत्र में बारिश का क्रम काफी हद तक थम गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button