ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘JANAKI’ से इतना खुश क्यों हुए शोमैन सुभाष घई? एक्ट्रेस लकी मेहता ने सुनाए किस्से, पढ़िए Exclusive Interview

सुभाष घई के सीरियल ‘जानकी’ की एक्ट्रेस लकी मेहता ने शेयर कीं दिलचस्प बातें...

भोपाल (अमिताभ बुधौलिया)। बॉलीवुड के ‘शोमैन’ सुभाष घई बड़े पर्दे के बाद टीवी पर भी छाए हुए हैं। इन दिनों दूरदर्शन पर उनका सीरियल ‘जानकी’ अच्छी टीआरपी बंटोर रहा है। इस सीरियल में मधु का किरदार लकी मेहता निभा रही हैं। सीरियल के एक साल पूरे होने पर लकी मेहता ने इससे जुड़ीं कई दिलचस्प बातें शेयर कीं…

दूरदर्शन पर प्रसारित सुभाष घई के सीरियल जानकी (daily soap serial janaki) की शुरुआत

लकी मेहता : 15 अगस्त, 2023 को ‘जानकी’ का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था। मार्च, 2023 को सीरियल का शूट शुरू हुआ था। मैं बता दूं कि ‘जानकी’ सीरियल का मतलब राम-जानकी भगवान से नहीं है। यह वुमन एम्पॉवरमेंट की कहानी है। आप अगर शो देखेंगे, तो समझ आ जाएगा कि इसके हर किरदार, स्पेशली वुमन को एक प्रॉपर कैरेक्टर दिया गया है। एक तरह से नारी शक्ति को अलग-अलग रूप दिखाया गया है।

सीरियल जानकी और एक्ट्रेस लकी मेहता की कहानी

लकी मेहता: जानकी में मेरा कैरेक्टर मधु का है, जो एक अनाथ बच्ची को पाल-पोसकर बड़ा करती है। उसका अपना कोई बच्चा नहीं है। हालांकि मधु की अपनी एक वैल्यू है। वो बाहर भी काम करती है और अपना घर भी चलाती है। मधु का पति कमाऊ नहीं है। अब ये बच्ची यानी जानकी ही मधु की जिंदगी है।

अब जानकी बड़ी हो गई है। क्योंकि हमारे शो में लीप (leap) आ गया है। इससे पहले तक मधु अपने घर का पूरा कामकाज संभाल रही थी। बच्ची का भी ध्यान रख रही थी। अपनी आर्थिक स्थिति को भी बैलेंस करके चल रही थी। अब जानकी भी घर में मदद करने लगी है। अब मधु के लिए एक नई जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उसे अपनी बेटी की ढाल भी बनकर खड़ा होना है। मधु अपनी बच्ची को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शियस रहती है। इमोशनली बहुत ज्यादा बाउंड है। जानकी बेशक मधु का अंश नहीं है, लेकिन अब सब कुछ है।

सीरियल में मां के रोल में कम उम्र की एक्ट्रेस

लकी मेहता: झिझक हुई थी, जब पता चला था कि सीरियल में लीप आएगा और मुझे इतनी बड़ी लड़की (जानकी) की मां बनना पड़ेगा। जानकी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस हमउम्र ही है। फिर मुझे लगा की हम एक्टर हैं, हम टीवी में काम कर रहे हैं, कल को सिनेमा में करेंगे। बहुत सारी एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपना करियर मां के रूप में शुरू किया, लेकिन बाद में वो एक अच्छा-खासा नाम बन गईं। अपनी एक्टिंग कैपेबिलिटी से मुझे लगता है कि यह एक तरह का नया एक्सपीरियंस हो गया है। लीप के बाद अब मेरा कैरेक्टर 55 साल का बताया गया है। उसे निभाने के लिए यकीनन मैंने बहुत सारा होमवर्क किया है जितना वेरिएशन मैंने इस शो में किया है, आज तक किसी दूसरे में नहीं किया।

शोमैन सुभाष घई का यह दूरदर्शन पर पहला सीरियल है, उनकी प्रतिक्रिया क्या है?

लकी मेहता: सीरियल अभी Highest TRP पर चल रहा है। सर काफी खुश हैं। वैसे भी वो सभी कलाकारों से मुलाकात करते रहते हैं। अपने ऑफिस में मीटिंग वगैरह रखते रहते हैं। किसी दूसरे प्रॉडक्शन में इस तरह की मीटिंग नहीं होती हैं। जब भी किसी कैरेक्टर में चेंज आता है, तो उनको लगता है कि आमने-सामने बैठकर विचार-विमर्श करेंगे, तो ज्यादा अच्छा होगा। यह उनका पहला टीवी शो है। उनके लिए भी यह फर्स्ट एक्सपीरियंस है। वो हमेशा बोलते रहे हैं कि ‘मुझे मालूम नहीं था टीवी शो किस तरह से होता है।’ पर अभी सीरियल का कॉन्सेप्ट उनको अच्छा लगने लगा है।

ये भी पढ़ें- Swatantrya Veer Savarkar : सावरकर पर फिल्म बनेगी, तो गांधीजी की सोच क्यों दिखाएंगे, पढ़िए अभिनेता संतोष ओझा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

संबंधित खबरें...

Back to top button