राष्ट्रीय

उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की बर्बरता से हत्या, कपड़े का नाप देने के बहाने से गला रेता

राजस्थान के उदयपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में हमलावरों ने एक युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले युवक ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था, इससे गुस्साए आरोपियों ने उसके पिता की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वहीं, आरोपियों ने हत्या का लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

कपड़े का नाप देने के बहाने से गला रेता

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दो मुस्लिम युवक कपड़े का नाप देने के बहाने टेलर की दुकान पर पहुंचे और उस पर धारदार हथियार से वार कर दिए। ताबड़तोड़ हमलों ने उसे संभलने का मौका तक नहीं दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में दुकान पर काम करने वाला उसका साथी ईश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि ये घटना मालदास स्ट्रीट इलाके में हुई है।

अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी : CM

इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा – उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

आगे सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा – मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।

हत्या के विरोध में बाजार बंद

टेलर की बर्बरता से हत्या के बाद विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया है। गुस्साए स्थानीय लोगों ने इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया। बता दें कि इस समय क्षेत्र में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis Update : CM उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों से की भावुक अपील; बोले- मुझे आप लोगों की चिंता है…

संबंधित खबरें...

Back to top button