
उज्जैन के पास ग्राम धुरेरी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ब्रिज की रेलिंग को तोड़कर चंबल नदी में जा गिरा। इंगोरिया पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। पानी में डूबे ट्रक में से एक का शव निकाल लिया है। जबकि, एक अन्य के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
#उज्जैन जिले के बड़नगर के ग्राम धुरेरी के पास चंबल नदी में ट्रक नदी में गिरा, तीन लोग ट्रक में फंसे,एक व्यक्ति की मौत।#Accident #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/D04tr133f6
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 1, 2022
चंबल नदी में गिरा ट्रक
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन से बड़नगर की तरफ जा रहा ट्रक क्रमांक यूपी-92 टी 6654 चंबल नदी पर बने ब्रिज की रेलिंग को तोड़कर नदी में गिर गया। हादसे में ट्रक सवार युवक संतोष विश्वकर्मा की मौत हो गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़नगर रोड स्थित ग्राम धुरेरी में चंबल नदी में ट्रक गिरा है। जिसके बाद रेस्क्यू टीम को लगाया गया, जिसमें से एक का शव मिला है। वहीं एक अन्य के दबे होने की आशंका है।
मामला दर्ज कर पीएम के लिए भेजा शव
पुलिस ने बताया कि यह हादसा या तो किसी वाहन को बचाने या फिर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण हुआ होगा। फिलहाल, ट्रक के नंबर से एक मृतक की शिनाख्त की जा चुकी है। हालांकि, अब तक ट्रक मालिक का पता नहीं लग पाया है। इंगोरिया पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रक को बाहर निकालने के बाद दूसरे का पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें: दमोह : पति ने पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया घटना को अंजाम; आरोपी फरार