
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद् ने हर वर्ग और जाति की महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से लाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर मुहर लगी। समत्व भवन में हुई बैठक में सबसे पहले मुख्यमंत्री ने मंत्री परिषद के साथियों के साथ सीधी बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
महिलाओं के खाते में प्रति माह डाले जाएंगे एक हजार
मंत्रिपरिषद् की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक फैसला किया है। हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस योजना में हर वर्ग और जाति की महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिनकी उम्र 23 साल से ज्यादा की होगी उनके खाते में एक हजार रुपए प्रति माह डाले जाएंगे।
60 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है, लेकिन उसमें 600 रुपए प्रति माह मिलते हैं, हम इस राशि को बढ़ाकर न्यूनतम 1,000 रुपए करेंगे। हमारा लक्ष्य बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। 5 मार्च को इस योजना को लांच करेंगे। होली और रंग पंचमी के बाद 15 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे।
मार्च-अप्रैल में पूरा होगा फॉर्म का काम : सीएम
मुख्यमंत्री ने बताया इस योजना के आवेदन बहुत सरल है, इसके लिए बहनों को कहीं नहीं जाना है। उनके गांव में ही आवेदन भरवाने के लिए टीम आएगी। फार्म भरवाने में सहायता के लिए भी हमारे प्रशासनिक कर्मचारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। मार्च-अप्रैल में यह आवेदन भरने का काम पूरा हो जाएगा।
बहनें परिवार की बेहतरी के लिए करेंगी पैसे का उपयोग : सीएम
शहरों के वार्ड में भी, नगर पंचायतों में वार्ड छोटे हैं तो एक ही शिविर लगाएंगे। अगर महानगरों में वार्ड बड़े हैं तो आवेदन भरने के लिए वार्ड का विभाजन करके भी शिविर लगाए जाएंगे। सहजता और आसानी से बहने अपना आवेदन भर सकें इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि बहनें इस पैसे का उपयोग परिवार को सशक्त करने में ही करेंगी, परिवार की बेहतरी के लिए करेंगी।
बैठक से पहले मृतकों को दी श्रद्धांजलि
सीएम शिवराज ने कैबिनेट बैठक प्रारंभ करने से पूर्व मंत्री परिषद के साथियों के साथ 1 मिनिट मौन रहकर सीधी बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा- कल रात सीधी जिले में बहुत दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। इस दुर्घटना में 14 हमारे भाई-बहन नहीं रहे और 40 साथी घायल हैं। हम रात में ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके पश्चात रीवा में अस्पताल में घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी। डॉक्टरों और अधिकारियों को इलाज की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
#भोपाल : सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने निवास में कैबिनेट बैठक प्रारंभ करने से पहले मंत्री परिषद के साथियों के साथ 1 मिनिट मौन रहकर सीधी बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।@ChouhanShivraj #SidhiBusAccident #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/pFTCyNmwRW
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 25, 2023
आवश्यकता पड़ने पर हम घायलों का इलाज बाहर भी कराएंगे, यह निर्णय लिया। हमने तय किया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो नहीं रहे, उनके परिवारों के साथ सरकार खड़ी है। उन परिवारों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। आज कैबिनेट की विशेष बैठक प्रारंभ करने से पहले 1 मिनिट मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम का अभिनंदन कार्यक्रम निरस्त
यह समारोह माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति के बैनर तले हो रहा था। माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति की अध्यक्ष उमाश्री भारती ने बताया कि, मुख्यमंत्री जी सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बसों एवं ट्रक की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे में मारे एवं घायल लोगों की घटना से अत्यधिक व्यथित हैं। सीएम शिवराज एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा के आग्रह पर नई आबकारी नीति लाने के लिए रविंद्र भवन में 25 फरवरी सुबह 11:30 बजे आयोजित मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा रहा है।