ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने कैबिनेट बैठक से पहले सीधी बस हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, मंत्री परिषद के साथियों के साथ 1 मिनिट का रखा मौन

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को निवास पर कैबिनेट बैठक से पहले संबोधित किया। इस दौरान मंत्री परिषद के साथियों के साथ 1 मिनिट मौन रहकर सीधी बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं, इस हादसे के चलते उमा भारती की तरफ से आयोजित नई आबकारी नीति पर सीएम का अभिनंदन समारोह भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि, सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में 14 बस यात्रियों की मौत हो गई है।

घायलों का इलाज बाहर भी कराएंगे : सीएम

कल रात सीधी जिले में बहुत दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। इस दुर्घटना में 14 हमारे भाई-बहन नहीं रहे और 40 साथी घायल हैं। हम रात में ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके पश्चात रीवा में अस्पताल में घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी। डॉक्टरों और अधिकारियों को इलाज की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

आवश्यकता पड़ने पर हम घायलों का इलाज बाहर भी कराएंगे, यह निर्णय लिया। हमने तय किया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो नहीं रहे, उनके परिवारों के साथ सरकार खड़ी है। उन परिवारों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। आज कैबिनेट की विशेष बैठक प्रारंभ करने से पहले 1 मिनिट मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम का अभिनंदन कार्यक्रम निरस्त

यह समारोह माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति के बैनर तले हो रहा था। माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति की अध्यक्ष उमाश्री भारती ने बताया कि, मुख्यमंत्री जी सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बसों एवं ट्रक की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे में मारे एवं घायल लोगों की घटना से अत्यधिक व्यथित हैं। सीएम शिवराज एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा के आग्रह पर नई आबकारी नीति लाने के लिए रविंद्र भवन में 25 फरवरी सुबह 11:30 बजे आयोजित मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा रहा है।

सीधी के मोहनिया टनल के पास खाई में पलटी बस।

सीधी हादसे में 14 लोगों की मौत

सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के समीप ग्राम बरखड़ा के पास शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक-एक कर 3 बसें पलट गईं। यह हादसा एक ट्रक द्वारा बस को टक्कर मारने से हुआ, जिसके बाद एक-एक कर तीनों बसें पलट गईं। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, बाद में मृतकों की संख्या बढ़ते हुए 14 तक पहुंच गई। 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने रीवा अस्पताल में भर्ती घायलों का भी हालचाल लिया। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: MP News: नई आबकारी नीति पर सीएम का अभिनंदन समारोह स्थगित, सीधी बस हादसे के चलते लिया फैसला

अमित शाह के कार्यक्रम में आए थे लोग

शुक्रवार को यह बसें सतना जिले में शबरी माता जयंती पर कोल महाकुंभ कार्यक्रम में पहुंचीं थीं। चूंकि, यह कार्यक्रम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का था, इसलिए इसमें बड़ी संख्या में लोगों को बसों से लाया गया था।आयोजन में शामिल होने के लिए कोल जनजाति के लोग सीधी और सिंगरौली जिलों से भी पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे तभी सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखड़ा के पास मोहनिया टनल के पास हादसा हो गया और एक के बाद एक तीन बसें खाई में गिर गईं।

सीएम, शाह ने जताया दुख

इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

कुछ देर के लिए रुकी थीं बसें

बताया जा रहा है कि यह बसें शाम करीब साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद सतना से रामपुर बाघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं। लेकिन तीन बसें टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में बरखड़ा गांव के पास कुछ देर के लिए रोकी गई थीं। यही बसें दुर्घटना का शिकार हुई हैं।

ये भी पढ़ें- अमित शाह के कार्यक्रम से वापस लौट रहीं 3 बसें सीधी के मोहनिया टनल के पास पलटीं, 13 की मौत, 40 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button