भोपालमध्य प्रदेश

वाराणसी में राममय हुए शिवराज: संकट मोचन मंदिर में गाई सीता-राम धुन, नवल श्री पौधे का किया रोपण

भोपाल। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज वाराणसी में भक्तिभाव में डूबे हुए नजर आए। सीएम शिवराज वाराणसी में सुबह संकट मोचन मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए और मंदिर में बैठकर रामनामी ओढ़कर सीता-राम धुन गाई। वहीं सीएम शिवराज ने एक पौधा प्रतिदिन लगाने के संकल्प में पौधरोपण भी किया।

ये भी पढ़ें: शिव की नगरी काशी में शिवराज: पीएम मोदी के सामने दिया मप्र में चल रही योजनाओं का प्रजेंटेशन

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का प्रतीक है

सीएम शिवराज सिंह चौहान वाराणसी में कहा कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली, संपन्न और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो रहा है। इसका अनुभव काशी जी में आकर होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा के दर्शन करके नई ऊर्जा के साथ अयोध्या प्रस्थान करेंगे।

पौधे का रोपण कर मन आनंद से भर गया : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाराणसी में पत्नी साधना सिंह के साथ काशी की पुण्यधरा पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कंपनी बाग में नवल श्री पौधे का रोपण किया। सीएम ने कहा, प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के तहत आज काशी की पुण्यधरा पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कंपनी बाग में नवल श्री पौधे का रोपण कर मन आनंद से भर गया। श्री विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि अपनी कृपा बनाए रखें। हम सभी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति कर्तव्य का निर्वहन करें।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का सपा पर हमला; बोले- मोदी जी के भाग्य में गंगाजल और अखिलेश के भाग्य में टोंटी का जल

संबंधित खबरें...

Back to top button