भोपालमध्य प्रदेश

शिव की नगरी काशी में शिवराज: पीएम मोदी के सामने दिया मप्र में चल रही योजनाओं का प्रजेंटेशन

भोपाल। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज बनारस में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने प्रजेंटेशन दिया। कॉन्क्लेव में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। मप्र में पीएम स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना और आवास योजना, कोविड काल में किए गए प्रयासों आदि के संबंध में पीएम मोदी को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रजेंटेशन दिया। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा पिछले एक साल में बनाए गए कानूनों से भी अवगत कराया। वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के अमूल्य विचार व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

योजनाओं का क्रियान्वयन मप्र बेहतर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में मप्र की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। सीएम शिवराज ने जिन योजनाओं का प्रजेंटेशन दिया है, उन पर सरकार का फोकस रहा है। कोरोना की पहली लहर के कारण रेहड़ी-पटरी वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया था। इसके लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रदेश के 5,68,629 शहरी स्ट्रीट वैंडर्स को 10-10 हजार रुपए का लोन दिया जा चुका है आदि का प्रेजेंटेशन दिया गया।

भाजपा शासित राज्यों के सीएम हुए शामिल

वाराणसी में आयोजित कॉन्क्लेव में भाजपा शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए। बैठक में भाजपा शासित 12 राज्यों के सीएम और दो डिप्टी सीएम शामिल हुए। उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा है। सीएम के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहे।

सीएम शिवराज रोपा नींबू का पौधा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज वाराणसी, उत्तरप्रदेश के होटल ताज में नींबू का पौधा रोपा। सीएम ने कहा कि धरा को हरा-भरा एवं समृद्ध बनाने विशेष अवसरों पर पौधरोपण की अपील की। मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा है। आयुर्वेद में नींबू के अनेक फायदे बताए गए हैं।

ये भी पढ़ेें: नरोत्तम मिश्रा का सपा पर हमला; बोले- मोदी जी के भाग्य में गंगाजल और अखिलेश के भाग्य में टोंटी का जल

संबंधित खबरें...

Back to top button