आजकल फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। खासतौर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे युवा अपने फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। इन दिनों चीन की एक सोशल मीडिया स्टार चर्चा में है क्योंकि लाइव के दौरान कीटनाशक की दवा पीने से उसकी मौत हो गई।
कौन है वो सोशल मीडिया स्टार
यह सोशल मीडिया स्टार चीन की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसका नाम लुओ शाओ माओ माओ जी है। लुओ शाओ अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रिय रहती थीं। वह लाइव के दौरान अपने प्रशंसकों से बात भी करती थीं। इसी कड़ी में एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि वह लाइव आई और उसके हाथ में कीटनाशक भी था। थोड़ी ही देर में उसने वह कीटनाशक पीना शुरू कर दिया।
आखिरी वीडियो बताकर पीया कीटनाशक
रिपोर्ट के मुताबिक, लुओ शाओ ने अपने इस वीडियो में कहा कि शायद यह उसका आखिरी वीडियो है, क्योंकि वो लंबे समय से डिप्रेशन से गुजर रही है और कुछ दिन पहले वह अस्पताल में भी रह चुकी है। लुओ ने कीटनाशक दिखाते हुए लाइव में कहा कि वह किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए नहीं आई बल्कि इसे पीने जाए रही है। इतना कहकर उसने कीटनाशक को पी लिया।
फॉलोअर्स के उकसाने पर पी दवा?
लुओ शाओ की मौत के बाद बताया गया कि कीटनाशक पीने की वजह से उसकी मौत हुई है। जिसके बाद चीन में सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई। कई लोगों ने यह भी आरोप लगाना शुरू कर दिया कि उसे कीटनाशक पीने के लिए उसके फॉलोअर्स ने ही उसे उकसाया है। यह घटना बीते 14 अक्टूबर को हुई है। उसके इंटरनेट पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स थे, जिनके लिए वो तरह-तरह के कंटेंट डालती थी।
क्या है कीटनाशक पीने की असली वजह?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लुओ शाओ के एक दोस्त ने बताया कि पिछले कुछ समय से वह अपने ब्वॉयफ्रेंड की वजह से परेशान थी। लेकिन यह विश्वास नहीं था कि वह कुछ ऐसा कदम उठा लेगी और कीटनाशक पीने का निर्णय ले लेगी। यह भी बताया गया कि कीटनाशक पीने के बाद उसने खुद एंबुलेंस को कॉल भी किया था, लेकिन तब तक दवा अपना असर दिखा चुकी थी। इस मामले के सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू हो गई है।