भोपालमध्य प्रदेश

MP Weather : इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मप्र के कई जिलों में प्री मानसून एक्टिविटी के कारण बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही गर्मी से राहत है, लेकिन कई जगह उमस परेशान कर रही है। वहीं मौसम विभाग ने उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा की संभावना जताई है।

बौछारें पड़ने के आसार

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, नर्मदापुरम रीवा, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, भोपाल संभाग के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, देवास, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या बौछारें पड़ सकती हैं।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

एमपी मौसम विभाग ने उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। यहां के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इस अलर्ट में रीवा, सागर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, रायेसन, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, देवास, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुरकलां जिलों में बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर : स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर GST का छापा, जरूरी दस्तावेज किए जब्त

बीते 24 घंटों में यहां हुई बारिश

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। सिंगरौली, बिलहारी में 2, मलाजखंड, छपारा, बिरसा, राघौगढ़ में 1 सेमी तक पानी गिरा है।

दिन का पारा पहुंचा नीचे

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म सीधी रहा। सीधी में 43, ग्वालियर में 42.8, दतिया में 42.6, खजुराहो-नरसिंहपुर में 42, सतना में 41.9, सिवनी में 41.6, नौगांव में 41.5, रीवा में 41.4, दमोह में 41, उमरिया में 40.7 डिग्री तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो अब भी कई जिलों में रात का पारा 30 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। सबसे गर्म रात दतिया की दर्ज की गई। दतिया में 33.5, ग्वालियर में 33, सीधी में 31.6, रीवा में 31.4, नौगांव में 30.8, उमरिया में 30.4, दमोह में 30, जबलपुर-सतना में 29.6 डिग्री तापमान रहा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button