ग्वालियरमध्य प्रदेश

Shivpuri News : करंट की चपेट में आने से 2 भाइयों की मौत, एक की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेंदुआ थाना क्षेत्र के कुमरौआ गांव में तालाब किनारे खेल रहे 2 सगे भाई 33 केवी बिजली के तारों की चपेट में आ गए। करंट लगने से दोनों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान एक बालक भी झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

तालाब के किनारे खेल रहे थे दोनों भाई

जानकारी के मुताबिक, तेंदुआ थाना क्षेत्र के कुमरौआ गांव में गुरुवार को दो सगे भाई इंद्रभान आदिवासी (4) और राजभान आदिवासी (6) तालाब के किनारे खेल रहे थे। दोनों भाई तालाब के ऊपर से निकली बिजली की 33 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गए। तभी बुआ के लड़के उत्तम (22) ने अपने मामा के दोनों लड़कों को करंट से झुलसता हुआ देखा, जिसे बचाने के चक्कर में वह भी करंट की चपेट में आ गया। इस बीच उत्तम ने इंद्रभान और राजभान को बचाने का प्रयास किया और बिजली के झटके से तीनों दूर जा गिरे।

दो की मौत, एक की हालत गंभीर

इधर, सूचना मिलते ही परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने इंद्रभान और उत्तम आदिवासी को मृत घोषित कर दिया। जबकि, इस हादसे में राजभान की जान बच गई। फिलहाल, उसका उपचार कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में लाइनमैन की मौत : विद्युत पोल पर काम करते समय लगा करंट, मौके पर मौत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button