
शहनाज गिल और एमसी स्कवैयर अपने सॉन्ग ‘Ghani Syaani’ को बिग बॉस 16 में प्रमोट करने पहुंचे थे। वहीं पैपराजी को देखकर शहनाज खुश दिखाई नहीं दी। एक्ट्रेस ने पहले तो वियर्ड रिएक्शन दिया, फिर पैपराजी पर तंज कसा और सोलो फोटो देने से भी इनकार कर दिया। शहनाज का ऐसा रूड बिहेवियर देख फैंस निराश हो गए।
सोलो फोटोज देने से किया इंकार
वीडियो में ऐसा लग रहा है कि शहनाज पैपराजी को पोज भी जबरदस्ती और मन मारकर दे रही हैं। वहीं तस्वीरें क्लिक होने के बाद शहनाज ने कहा- हमारा गाना भी प्रमोट कर दो, बस फोटो ही चाहिए इनको,। इतना होने के बाद भी पैपराजी शहनाज को सोलो फोटो क्लिक कराने को कहते है- जिसे सुन एक्ट्रेस का पारा हाई हो जाता है और वह एमसी स्कवैयर को खींचते हुए बिग बॉस सेट के अंदर ले जाती हैं। जिसके बाद शहनाज कहती हैं- हो गया यार, सोलो क्यों दे हम? हम गाना प्रमोट करने आए हैं।
शहनाज ने पैपराजी को मारे ताने
शहनाज ने एमसी स्कवैयर को गाना गाने को कहा। वहीं एमसी स्कवैयर का गाना जैसे ही खत्म हुआ एक्ट्रेस ने पैपराजी पर तंज कसते हुए कहा- ये सब कट जाएगा।
ट्रोल कर रहे यूजर्स
शहनाज का यह एटीट्यूड यूजर्स को रास नहीं आ रहा हैं। कई लोग एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं – ये कैसा बिहेवियर है? एक्ट्रेस को रूड बताते हुए ट्रोल किया जा रहा हैं। एक शख्स ने लिखा- शहनाज इतना गुस्से में क्यों रहने लगी हैं? दूसरा लिखता है- शहनाज पहले से बदल गई है, बेकार बिहेवियर हो गया है।
वहीं एक यूजर ने तो शहनाज को जीरो और कटरीना की कॉपी कैट कहा। एक शख्स ने पूछा- किस बात का एटीट्यूड है? एक्ट्रेस का ऐसा बिहेवियर देख लोगों ने शहनाज के गाने को बकवास बताया है।
इस फिल्म से करेंगी डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें तो कई म्यूजिक वीडियो में नजर आने के बाद शहनाज जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। उनको यह मौका सुपरस्टार सलमान खान ने दिया है। एक्ट्रेस जल्द ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी दिखेंगी।