ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, CM डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ, DGP ने लिया तैयारियों का जायजा

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। यह प्रतियोगिता भोपाल के बोट क्लब बड़ा तालाब में 17 से 21 फरवरी तक आयोजित होगी, जिसकी मेजबानी मध्यप्रदेश पुलिस कर रही है।

प्रतियोगिता के आयोजन की पूरी तैयारी

रविवार को पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा की मौजूदगी में उद्घाटन समारोह की फाइनल रिहर्सल हुई, जिसमें 7वीं वाहिनी के प्रधान आरक्षक रामचंद्र कुशवाहा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। पुलिस महानिदेशक एवं प्रतियोगिता के संरक्षक कैलाश मकवाणा ने निर्देश दिए कि सभी प्रतिस्पर्धाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कराई जाएं।

557 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, 360 पदकों के लिए मुकाबला

जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता में 22 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय सशस्त्र बलों के 557 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें 132 महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस दौरान केनोइंग, क्याकिंग और रोइंग की कुल 27 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

प्रतियोगिता में ये टीमें शामिल

प्रतियोगिता में मेजबान मध्यप्रदेश पुलिस के अलावा असम, मणिपुर, बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, केरल, सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ, असम राइफल्स, आईटीबीपी, अंडमान-निकोबार एवं चंडीगढ़ की 22 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इस प्रतियोगिता में 360 पदक दिए जाएंगे

  • पुरुष वर्ग : 60 स्वर्ण, 60 रजत, 60 कांस्य
  • महिला वर्ग : 60 स्वर्ण, 60 रजत, 60 कांस्य

आयोजन में इन अधिकारियों की रहेगी मुख्य भूमिका

प्रतियोगिता के संरक्षक पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और मुख्य आयोजन समिति के अध्यक्ष विशेष पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया, डायरेक्टर स्पोर्ट्स रविकुमार गुप्ता, आयोजक सचिव कृष्णावेणी देसावतु पुलिस महानिरीक्षक विसबल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में गठित विभिन्न समितियों द्वारा इस प्रतियोगिता को संपादित कराया जाएगा।

भोपाल बोट क्लब बनेगा जल क्रीड़ा का केंद्र

पांच दिवसीय यह प्रतियोगिता भोपाल के बड़े तालाब स्थित बोट क्लब पर होगी, जहां देशभर के पुलिस बलों के खिलाड़ी अपनी क्षमता और साहस का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन से भोपाल को एक बार फिर खेलों के बड़े केंद्र के रूप में पहचान मिलेगी।

ये भी पढ़ें – MP Excise Policy : मध्य प्रदेश की नई आबकारी नीति 2025-26 जारी, धार्मिक स्थलों पर शराब बिक्री होगी बंद

संबंधित खबरें...

Back to top button