
कमजोर ग्लोबल मार्केट के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत बेहद बुरी हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा टूटकर खुला है और निफ्टी (Nifty) ओपनिंग के शुरुआती मिनटों में ही 17 हजार से नीचे फिसल गया है। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टीसीएस को छोड़कर बाकी सभी के शेयर लाल निशान पर हैं।
निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपए का घाटा
सोमवार सुबह 09:22 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1163 पॉइंट्स टूटकर 56,989 अंक पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को पहले ही मिनट में 5 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। आज सेंसेक्स 1,432 अंक नीचे 56,720 पर खुला था। इसने 57,140 का ऊपरी स्तर और 56,720 का निचला स्तर पहले घंटे में ही टच कर लिया।
कैसे खुला बाजार
शेयर बाजार की बेहद खराब शुरुआत ने निवेशकों की घबराहट बढ़ा दी है। निफ्टी में शुरुआत में ही 340 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को BSE का सेंसेक्स 773 पॉइंट्स गिर कर 58,152 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 231 अंक टूटकर 17,374 पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी निवेशक ध्यान दें : वित्त मंत्री ने कहा- अभी न लीगलाइज…न ही बैन
30 में से 29 शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल TCS ही बढ़त में है, बाकी 29 शेयरों में गिरावट है। बैंकिंग शेयर्स जमकर टूटे हैं। SBI 4%, HDFC 3% और ICICI बैंक का शेयर 3.50% टूटा है। आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 258.11 लाख करोड़ रुपए रह गया, जो शुक्रवार को 263.47 लाख करोड़ रुपए था।