ताजा खबरराष्ट्रीय

मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही रनवे पर दो विमान… यात्रियों की हलक में अटकी जान, बड़ा हादसा टला; DGCA कर रहा जांच

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। एयरपोर्ट पर एक ही रनवे पर एक ही समय पर दो विमान आ गए। इस दौरान सैकड़ों यात्रियों की जान पर बन आई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक तरफ इंडिगो की फ्लाइट लैंड कर रही है और दूसरी तरफ उसी रनवे पर एयर इंडिया की फ्लाइट का टेक ऑफ हो रहा है। दोनों के बीच में कुछ ही सेकंड का फासला था। विमानों का इस तरह टेक ऑफ और लैंडिंग करना बेहद खतरनाक है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को इंडिगो की उड़ान 6E 5053 देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट (IDR) से उड़ान भरने के बाद रनवे 27 पर उतर रहा था, जबकि एयर इंडिया की उड़ान AI657 तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TRV) के लिए उड़ान भर रहा था।

ATS को किया सस्पेंड

अधिकारियों ने रविवार को कहा कि मामले की जांच नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) कर रहा है। उन्होंने कहा कि डीजीसीए ने शनिवार को घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को निलंबित कर दिया है, जबकि इंडिगो ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक ही रनवे पर एक विमान के उतरने और दूसरे विमान के उड़ान भरने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है।

वायरल हो रहा VIDEO

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों विमान एक ही रनवे पर नजर आ रहे हैं। जैसे ही एयर इंडिया का विमान उड़ान भरता है, इंडिगो का विमान उतरता हुआ दिखाई देता है।

https://x.com/psamachar1/status/1799748985198182803

DGCA बोला- जांच कर रहे

डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा, “हम जांच कर रहे हैं और घटना में शामिल एटीसी को पहले ही ड्यूटी से हटा दिया गया है।” मुंबई एयरपोर्ट एकल रनवे पर संचालित होता है, जिसमें दो क्रॉसिंग रनवे हैं। मुंबई एयरपोर्ट के एक रनवे RW 27 पर प्रति घंटे लगभग 46 आगमन और प्रस्थान होते हैं।

इंडिगो का आया बयान

इंडिगो ने बयान में कहा, “8 जून को इंदौर से इंडिगो की उड़ान 6E 6053 को मुंबई एयरपोर्ट पर एटीसी द्वारा उतरने की मंजूरी दी गई। प्रभारी पायलट ने एप्रोच और लैंडिंग जारी रखी और एटीसी के निर्देशों का पालन किया।”

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक सूत्र ने कहा कि नियम के अनुसार, प्रस्थान करने वाले विमानों को हवाई पट्टी के अंत को पार करना होता है या मोड़ लेना होता है, जिसके बाद ही एटीसी आने वाले विमानों के लिए उतरने की मंजूरी जारी कर सकता है। उन्होंने कहा, “कथित रूप से इस मामले में इन नियमों का पालन नहीं किया गया।”

ये भी पढ़ें- दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट AC43 में जांच जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button