मध्य प्रदेश

शाजापुर जिले के जवान का सड़क हादसे में निधन, मनोज वर्मा विशाखापट्टनम में थे पदस्थ, सीएम ने जताया शोक

विशाखापट्टनम में नौसेना जवान शाजापुर जिले के अरनियाकलां निवासी मनोज वर्मा का निधन हो गया है। दो दिन पहले मनोज सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। मंगलवार को सेना के अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। सीएम शिवराज ने ट्वीट पर शोक जताया है।

ये भी पढ़ें: क्रेशर की अनुमति के लिए मांगी रिश्वत; भोपाल लोकायुक्त ने गैरतगंज एसडीएम मनीष जैन को रंगे हाथ पकड़ा

सीएम शिवराज ने ट्वीट पर जताया शोक

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बोला, विशाखापट्टनम में पदस्थ इंडियन आर्मी के जवान, सड़क दुर्घटना में घायल और उपचाररत हमारे शाजापुर के रत्न, मनोज वर्मा जी के निधन का समाचार स्तब्धकारी है। ईश्वर से दिव्यात्मा को उनके श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ।।ॐ शांति।।

भारतीय नौसेना में पदस्थ थे मनोज

शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील के अरनिया कला निवासी शहीद मनोज पिता तुलसीराम वर्मा 2012 में अरनिया कलां से विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना में पदस्थ हुए थे। मनोज वर्मा के निधन की खबर से अरनिया कलां सहित पूरे कालापीपल क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है।

अरनिया कलां में होगा अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद शव अरनिया कलां लाया जाएगा और यहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा। मनोज वर्मा के पिता तुलसीराम वर्मा भी सेवानिवृत्त फौजी हैं। मनोज का चार साल का बेटा है, जिसका नाम अथर्व है।

नौसेना अस्पताल में चल रहा था इलाज

बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व मनोज वर्मा पहाड़ी क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हुए थे, जिनका विशाखापट्टनम में ही नौसेना अस्पताल में उपचार चल रहा था। जानकारी के अनुसार मनोज का विशाखापट्टनम में ही पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद शव हवाई मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट लाया जाएगा।

गृह मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बोला, शाजापुर के सपूत इंडियन आर्मी के जवान श्री मनोज वर्मा जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान निधन का दुखद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति ।।

ये भी पढ़ें: बीयू में छात्रों पर लाठीचार्ज, ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button