इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : खजूरी बाजार में कॉपीराइट का मामला, महंगी किताबें अवैध तरीके से बेची जा रही; पुलिस कमिश्नर ने दिए कार्रवाई के आदेश

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में किताबों का एक बड़ा बाजार कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है। खजूरी बाजार, जी हां यहां पुस्तक प्रेमी अपनी पसंद की किताबें खरीदकर अपने घरों तक आसानी से ले जाते हैं। लेकिन, इस बात से बेपरवाह की यह किताबें उनकी आंखों और एकाग्रता क्षमता को नुकसान पहुंचा सकती है। क्योंकि यहां पर कई ऐसी किताबें हैं, जो नकली छापी जा रही हैं। जिसमें गलत स्याही का उपयोग किया जा रहा है।

इस बात का खुलासा शुक्रवार दोपहर हुआ, जब गाजियाबाद के अधिवक्ता कई पब्लिशर्स की ओर से इंदौर पुलिस कमिश्नर के पास यह शिकायत लेकर पहुंचे कि इंदौर के खजूरी बाजार में कई महंगी किताबें कॉपीराइट एक्ट के अवैध तरीके से बेची जा रही हैं। जिस पर तुरंत पुलिस कमिश्नर द्वारा कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

जानें पूरा मामला

दरअसल, प्रदेश में इंदौर शहर का नाम अब एजुकेशन हब के नाम से भी जाना जा रहा है। शहर में कई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाली संस्थाएं छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए तैयार कर रही हैं और यहीं पर एक बाजार ऐसा भी है जहां दुनिया की हर किताब एक ही बाजार में आसानी से उपलब्ध हो सकती है। लेकिन, इन किताबों में भी कालाबाजारी की जा सकती है, इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि शुक्रवार दोपहर इंदौर के खजूरी बाजार में किताबों की कालाबाजारी की शिकायत लेकर गाजियाबाद के अधिवक्ता संजीव कुमार राघव इंदौर पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे।

जहां उन्होंने बताया कि न्यू जैन बुक स्टोर, चेलावत बुक स्टोर, गणेश बुक डिपो और त्रिवेणी बुक डिपो सहित कई व्यापारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोग की जाने वाली किताबों को गलत तरीके से छाप कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसके कारण कई पब्लिशर्स कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।

बड़ी संख्या में व्यापारी थाने पहुंचे

अधिवक्ता संजीव कुमार की शिकायत पर इंदौर पुलिस कमिश्नर द्वारा संबंधित अधिकारी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए और थाना प्रभारी की मौजूदगी में एक टीम गठित कर सर्चिंग की गई। इस दौरान कई प्रकाशकों की किताबें यहां मिलीं, जिसे कॉपीराइट एक्ट के तहत गलत माना जा सकता है। हालांकि, इस दौरान खजूरी बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी और वहां मौजूद व्यापारी काफी बड़ी संख्या में थाने पर पहुंचे थे। लेकिन, उन्हें भी पुलिस ने समझाइश देकर रवाना कर दिया। फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है।

इंदौर शहर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button