ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 12 श्रद्धालुओं की मौत, गंगा स्नान करने जा रहे थे ऑटो सवार

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। अल्लाहगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।

हादसे की वजह कोहरा बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। ऑटो से श्रद्धालु गंगा स्नान करने जा रहे थे।

गंगा स्नान करने जा रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक, ऑटो में सवार सभी लोग गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जा रहे थे। तभी अल्लाहगंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने श्रद्धालुओं के ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक दमगड़ा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 8 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

12 किमी पीछा कर ट्रक ड्राइवर को पकड़ा

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर के बाद ऑटो में सवार 5-6 लोग सड़क पर गिर गए थे। उनकी जान बच सकती थी, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने उनके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया और ट्रक छोड़कर भाग गया। लेकिन ग्रामीणों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को 12 किमी तक पीछा करते हुए पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में लालाराम पुत्र वेदराम, पुत्तू लाल पुत्र वेदराम, सियाराम पुत्र माखनपाल, सुरेश पुत्र माखनपाल, लवकुश पुत्र चंद्रपाल, यतीराम पुत्र सीताराम, पोथीराम पुत्र नोखेराम, बसंता पत्नी नेत्रपाल, ऑटो चालक अनंतराम पुत्र नेत्रपाल, रूपा देवी पत्नी लवकुश, राहुल पुत्र ऋषिपाल, रंपा पत्नी ऋषिपाल निवासी लहसना, जलालाबाद की मौत हो गई।

सीएम ने जताया दुख

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया। साथ ही घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु : धर्मपुरी में फ्लाईओवर पर कई वाहनों में टक्कर, 4 लोगों की मौत, सामने आया दहलाने वाला VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button