धर्मपुरी। तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में थोप्पुर घाट रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं। फ्लाईओवर पर हुए इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार ट्रक पुल की तरफ चला आ रहा है। इसके बाद वह पीछे से एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मारता है। यह घटना CCTV में कैद हो हुई है।
हादसे के CCTV आया सामने
हादसे के फुटेज सामने आए हैं, जिसमें दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आता नजर आ रहा है, जो आगे चल रहे डंपर और दूसरी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारता है। टक्कर लगने के बाद डंपर आगे वाले ट्रक से टकराता है। इसके बाद डंपर नियंत्रण खोते हुए फ्लाईओवर से नीचे गिर जाता है। नीचे गिरने से पहले डंपर एक कार से भी टकराता है।
#तमिलनाडु : धर्मपुरी के #फ्लाईओवर पर एक के बाद एक कई वाहन टकराए, 4 लोगों की मौत, #CCTV में कैद हुई घटना, समने आया दहलाने वाला #VIDEO#TamilNadu #Accident #FlyoverAccident #PeoplesUpdate pic.twitter.com/nvhLIaWOC6
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 25, 2024
दमकलकर्मी ने बुझाई आग
टक्कर मारने वाले ट्रक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में ढेर सारा सामान लदा हुआ था। फ्लाईओवर से नीचे गिरने वाले डंपर ने जिस ट्रक के टक्कर मारी थी, उसमें भी आग लग गई। हादसे में एक कार दो हिस्सों में बंट गई। इसमें भी आग लग गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया।
हादसे में मरने वालों में महिलाएं भी शामिल
हादसे के बाद मकामी लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने बचाव काम शुरू किया. इसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। इस हादसे में 4 लोग की मौत हो गई। जबकि, 8 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में 2 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया
One Comment