
ग्वालियर शहर के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में सेंटर फॉर एग्रीबिजनेस इंक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण। इस सेंटर का निर्माण नेशनल बैंक आफ रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) के सहयोग से 7 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इस दौरान नाबार्ड के चेयरमैन डॉ. जीआर चिन्तला, राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह मौजूद रहे।

स्टार्टअप के लिए हर मदद की जाएगी
केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि इंक्यूबेशन सेंटर में युवाओं को स्टार्टअप के लिए हर तरह का सहयोग किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं का स्टार्टअप तैयार कराने में मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा स्टार्टअप की मदद से अपना खुद का उद्योग स्थापित करें और लोगों को रोजगार प्रदान करने का कार्य करेंगे।

नाबार्ड से मिलेगा सहयोग
नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर भदौरिया ने बताया कि इंक्यूबेशन सेंटर में पहुंचकर कोई व्यक्ति अपनी प्लानिंग बताता है और उसका आइडिया अच्छा है तो उसका सहयोग किया जाएगा। बता दें कि इसके लिए नाबार्ड की मदद से लोन, कंपनी आफिस के लिए कम खर्च पर स्थान, प्रोडक्ट की मार्केटिंग में सहयोग आदि किया जाएगा। इसलिए इसमें न तो उम्र का बंधन है और न ही शिक्षित होना जरूरी है।