हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में स्थित बैरागढ़ क्षेत्र में फटाखा फैक्ट्री में 6 फरवरी को हुए विस्फोट मामले में मंगलवार को सातवें आरोपी आयुष गर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आयुष गर्ग को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। छठवां आरोपी रविवार को गिरफ्तार किया गया है।
7 की हुई गिरफ्तारी, बाकी की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपियों में राजू उर्फ राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल, मन्नी, आशीष, अमन, अभिषेक अग्रवाल और आज सातवें आरोपी आयुष गर्ग को इन्दौर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले के अभी तक कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिनसे प्रकरण के संबंध में बारीकी से पूछताछ कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
धमाके से 13 जिंदगियां राख
हरदा के पटाखा कारखाने में हुए भीषण विस्फोट में अब तक 13 लोगों की जान चली गई और 200 से अधिक व्यक्ति घायल हुए है, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं, हालांकि, प्रशासन मृतकों की संख्या के बारे में अभी कुछ नहीं बोल रहा। घटनास्थल पर पुलिस बल लगातार उपस्थित है। जेसीबी मशीनों से मलबे को हटाने का कार्य लगातार जारी है।
लगातार तीन विस्फोट हुए
हरदा के बैरागढ़ क्षेत्र में 6 फरवरी की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे गांव में स्थित एक पटाखा कारखाने में एक के बाद एक लगातार तीन विस्फोट हुए थे। विस्फोट इतने भीषण थे कि आसपास के लगभग 20 किलोमीटर के गांवों में इसकी आवाज सुनाई दी। विस्फोट के बाद कारखाने के आसपास के घरों में आग लग गई। स्थानीय लोगों को भूकंप आने जैसा अहसास हुआ। इसी बीच आग का गुबार कई किलोमीटर तक की दूरी तक से देखा गया। हादसे के बाद कुछ लोग सड़कों के किनारे पर भी घायल अवस्था में पाए गए थे, जिससे ये आशंका लगाई जा रही है कि कुछ लोग भीषण विस्फोट के चलते उछल कर दूर स्थानों पर जा गिरे थे।
कारखाने में पहले भी हो चुका विस्फोट
हादसे के बाद हरदा जिला मुख्यालय से प्रशासनिक और चिकित्सीय अमला फौरन घटनास्थल पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया था। बताया जा रहा है कि इस कारखाने में लगभग पांच साल पहले भी विस्फोट हो चुका है, जिसमें लगभग तीन लोगों की जान चली गई थी।
ये भी पढ़ें- Harda Blast : हरदा फटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में छठवां आरोपी गिरफ्तार, देवास से पकड़ा
One Comment