
इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामला इंदौर से सात समंदर पार जर्मनी से जुड़ा हुआ है। महिला ने पुलिस को शिकायत की है कि उसकी शादी कुछ दिनों पहले विजयनगर में ही रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी। पति-पत्नी विवाह के बाद जर्मनी घूमने गए। यहां पर नहाते समय पति ने पत्नी का वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दे दी।
जर्मनी में दोनों के बीच दहेज को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद पति ने पत्नी से 1 करोड़ रुपए मांगे, जब पत्नी ने मना किया तो उसने कहा की तुम जर्मनी में जाकर वेश्यावृत्ति करो। वहां यह लीगल है। इसके बाद महिला ने इंदौर के विजय नगर थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया।
शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान करने लगा पति
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 वर्षीय पीड़िता ने विजयनगर थाने पर आकर अपने पति के खिलाफ ही शारीरिक शोषण और अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहा था। पति ने कई बार उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना भी दी।
पुलिस को बताया गया है कि महिला के परिवार के सामने भी पति दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था। इसके बाद जर्मनी में पति ने कहा कि तुम्हारे पिता ने दहेज नहीं दिया, इसलिए अब तुम मेरी प्रॉपर्टी हो। इसके बाद जर्मनी में ही पति ने पत्नी के नहाते हुए वीडियो बना लिए। जब पीड़िता द्वारा इसका विरोध गया तो पति ने उसे कह दिया की तुम जर्मनी जाकर वेश्या बन जाओ और रुपया कमाओ क्योंकि वहां पर देह व्यापार लीगल है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- Harda Blast : हरदा फटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, सातवां आरोपी इंदौर से पकड़ाया