
अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को स्कूट एयरलाइन की एक फ्लाइट ने वक्त से पहले ही उड़ान भर ली। अमृतसर से सिंगापुर जाने वाली इस फ्लाइट के 35 यात्री अमृतसर एयरपोर्ट पर ही रह गए। इस पूरे मामले पर अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी DGCA ने संज्ञान लिया है।
फ्लाइट ने पांच घंटे पहले ही भर ली उड़ान
अमृतसर से सिंगापुर जाने वाली ये फ्लाइट शाम 7:55 मिनट पर अमृतसर से रवाना होने वाली थी, लेकिन फ्लाइट ने अपने समय से पांच घंटे पहले दोपहर 3 बजे ही उड़ान भर ली। यात्रियों का कहना है कि उन्हें कोई भी जानकारी नहीं दी गई। वहीं एयरलाइन के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ई-मेल भेजकर सभी यात्रियों को विमान के रि-शेड्यूल होने के बारे में सूचित किया था।
‘स्कूट’ एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी
बजट एयरलाइन ‘स्कूट’ ने अमृतसर से सिंगापुर आने वाली उड़ान के समय में बदलाव करने की वजह से यात्रियों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी। ‘स्कूट’ के एक प्रवक्ता ने कहा कि खराब मौसम की वजह से ऐसा किया गया था। स्कूट असुविधा के लिए माफी मांगती है।