जबलपुरमध्य प्रदेश

CM शिवराज बोले- बालाघाट जिले में बेटों से ज्यादा बेटियां लेती हैं जन्म, अब महिलाएं सड़क बनाने के लिए रोड रोलर भी चलाएंगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बालाघाट के किरनापुर पहुंचे। उन्होंने यहां स्वर्गीय दिलीप भटेरे शासकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर और स्व-सहायता सम्मेलन की गतिविधियों का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री ने 168 करोड़ के निर्माण विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन किया।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का राजस्थान दंगों पर बड़ा बयान, बोले- MP और UP से मांग ले बुलडोजर

जनसेवा और विकास के कामों को बढ़ाते रहेंगे : सीएम

जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आज स्व.दिलीप पटेरिया जी के चरणों में प्रणाम करता हूं। उन्होंने अपनी सेवा, सरलता, सहजता से लोगों के हृदय में विशिष्ट स्थान बनाया था। उनके जनसेवा और विकास के कामों को हम लगातार आगे बढ़ाते रहेंगे। इस जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर से कोई निराश नहीं लौटै, हम ये सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए चाहे प्रदेश के किसी भी स्थान पर भेजना पड़े, भेजने और इलाज की समुचित व्यवस्था की जाएगी।


बेटियों के साथ भेदभाव नहीं करता : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि बालाघाट जिले को मैं प्रणाम करता हूं। ये ऐसा जिला है, जो बेटियों के साथ भेदभाव नहीं करता। यहां बेटों से ज्यादा बेटियां जन्म लेती हैं। यह आपके इस भाव का परिचायक है कि बेटी बेटे का दायित्व भी निभा लेगी। सीएम ने कहा कि बेटा बड़ा होकर माता-पिता के बुढ़ापे की लाठी बनेगा कि नहीं, मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता हूं। लेकिन बेटी की जब तक सांस चलेगी, तब तक अपने माता-पिता का ध्यान रखेगी, इस बात की गारंटी मैं दे सकता हूं।

शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समूह की बहनों द्वारा तैयार उत्पादों का अवलोकन कर उसके संबंध में जानकारी ली।

स्व-सहायता समूहों का टर्न ओवर 20 हजार करोड़ है : सीएम

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि हमारी स्वसहायता समूह की बहनों को अलग-अलग व्यवसाय के कार्य मिल रहे हैं। मुझे कहते हुए खुशी है कि मध्य प्रदेश में स्व-सहायता समूहों का टर्न ओवर 20 हजार करोड़ रुपए है। मेरी कई बहनें लखपति क्लब में शामिल हो चुकी हैं। सीएम ने कहा कि मातृशक्ति चमत्कार कर रही है। बालाघाट में हमारी बहनों को रोड रोलर दिया गया है। बहनें अब सड़क बनाने के लिए रोड रोलर भी चलाएंगी। इस नवाचार के लिए मैं बधाई देता हूं।

प्रदेश की धरती पर कोई अनाथ नहीं हो सकता : सीएम

सीएम ने कहा कि जिन बच्चों ने कोविड-19 के दौरान माता-पिता को खो दिया है, उनके लिए हमने तय किया है कि उनके बड़े होने तक उन्हें 5 हजार रुपए प्रति महीना पेंशन दी जाएगी। निःशुल्क राशन प्रादान किया जाएगा और उनकी पढ़ाई की व्यवस्था भी की जाएगी। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई बेटा-बेटी अनाथ नहीं हो सकता।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एम्बुलेंस तथा रोलर का उद्घाटन किया।

85 हजार मकान बनाए जाएंगे : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि जनता की सेवा के लिए मामा के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बालाघाट में आवास प्लस योजना में 85 हजार मकान बनाए जाएंगे। अगले तीन वर्षों में हम 30 लाख मकान बनायेंगे, ताकि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना पक्के मकान के न रहे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button