ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

7 दिन में कैबिनेट की दूसरी बैठक आज; बड़े प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आ सकता है प्रस्ताव

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के पहले डॉ. मोहन सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट और नियमों में संशोधन संबंधी प्रस्तावों को हरी झंडी देगी। इसके लिए गुरुवार को कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। यह इस सप्ताह में दूसरी कैबिनेट होगी। संभावना है कि देश में लोकसभा चुनाव के लिए एक-दो दिन में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। इसके बाद नए प्रोजेक्ट मंजूर नहीं होंगे, न ही अलग से प्रस्ताव लाए जा सकेंगे।

ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी ब्रेक लग जाएगा। इसके चलते गुरुवार को कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। जानकारी के अनुसार बैठक में जल संसाधन और लोक निर्माण विभाग के निर्माण संबंधी बड़े प्रस्ताव लाए जा रहे हैं। ऐसे प्रस्तावों के लिए बुधवार को दोनों विभागों में देर शाम तक कामकाज जारी रहा। निर्माण भवन पीडब्ल्यूडी में विधायकों और सांसदों के बड़े कामों को मंजूर कराने के लिए तैयारियां की जाती रहीं। जल संसाधन विभाग ने भी प्रस्ताव तैयार किए हैं।

कैबिनेट में 25 से अधिक प्रस्ताव लाए जा सकते हैं

सूत्रों के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा कैबिनेट में 25 से अधिक प्रस्ताव लाए जा रहे हैं। इनमें निर्माण से जुड़ी मंजूरी लेना प्रमुख हैं। जबकि नगरीय विकास एवं आवास विभाग का महज एक प्रस्ताव रहेगा। यह मप्र नगर पालिका (संशोधन) अध्यादेश-2024 है। इसमें कुछ संशोधन किया जाना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button