राष्ट्रीय

Karnataka में कल से खुलेंगे स्कूल, CM बसवराज ने उपद्रवी तत्वों को लेकर दी ये चेतावनी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हुबली में सोमवार से कक्षा 10वीं तक के स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है। हालांकि उच्च कक्षाओं के स्कूल और डिग्री कॉलेज फिलहाल बंद रहेंगे। इसके साथ ही डीसी, एसपी और स्कूल प्रशासन को शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

उपद्रवी तत्वों को लेकर दी चेतावनी

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कल से 10वीं तक के स्कूलों के खुलने को लेकर उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी है। सीएम ने रविवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि हमारे अधिकारी सोशल मीडिया पर जारी किए जा रहे संदेशों पर निगरानी रख रहे हैं और अपने स्तर पर भी सूचनाएं जुटा रहे हैं।

धारा 144 लागू

कर्नाटक के हिजाब विवाद के बीच उडुपी जिला प्रशासन ने सभी हाई स्कूल, और उनके आसपास के क्षेत्रों में धारा-144 लागू कर दी है। ये आदेश 14 फरवरी को सुबह 6 बजे से 19 फरवरी की शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button