जबलपुरमध्य प्रदेश

महाकौशल शिक्षा प्रसार समिति को उठाना होगा भातखंडे को बचाने का बीड़ा, शहर से भोपाल तक लगानी होगी पहुंच

जबलपुर. भातखंडे संगीत महाविद्यालय का गठन महाकौशल शिक्षा प्रसार समिति के अंतर्गत हुआ था। वर्तमान में यही संस्था इसका संचालन कर रही है। जाहिर है कि इसी संस्था का दायित्व अब महाविद्यालय को बचाने या पुर्नस्थापित करने का बन गया है। इसके लिए  समिति के जिम्मेदारों को स्थानीय स्तर से लेकर भोपाल तक पहुंच लगानी होगी।

इस वजह से भवन को तोड़ा जाना है

फ्लाई ओवर की जद में आने से इस महाविद्यालय का 30 फीट तक का हिस्सा टूटना है। इसके बाद यहां पर इतनी जगह नहीं बचेगी जिसमें महाविद्यालय का संचालन हो सके। ऐसे में आसपास किसी भवन व परिसर की आवश्यकता संस्था को है। जो शासन चाहे तो उपलब्ध करवा भी सकता है।

देश के कोने-कोने से पुकार,बचाओ संगीत महाविद्यालय

भातखंडे संगीत महाविद्यालय के पढ़े हुए छात्र-छात्राएं संगीत जगत में देश भर में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। जिन-जिन को भी इस महाविद्यालय के टूटने की खबर लगी है वे सभी दुखी हैं और चाहते हैं कि किसी भी तरह से  महाविद्यालय का अस्तित्व बचा रहे। हर कोई अपने-अपने स्तर पर प्रयासरत भी है।

सनातन परंपरा का वाहक है संगीत महाविद्यालय

पूर्व विद्यार्थियों का कहना है कि यह मध्य भारत की इकलौती ऐसी संस्था है जो केवल सनातनी शास्त्रीय संगीत,नृत्य सिखाने का काम अनवरत रूप से कर रही है। यहां पर कोई भी पाश्चात्य नृत्य-संगीत नहीं सिखाया जाता। यदि इस संस्था को नुकसान होता है तो वह हमारे देश  की सनातनी परंपरा को होगा।

व्यवसाय नहीं केवल सेवाभाव

संस्था का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्ग के उत्साही बच्चों को शास्त्रीय संगीत की शिक्षा देना है। यह किसी तरह का व्यवसाय नहीं करती अपितु सेवा भावना से कार्य करती है। शासन में बैठे जिम्मेदारों को इस बात का ध्यान रखना होगा।

भातखंडे संगीत महाविद्यालय महाकौशल शिक्षा प्रसार समिति की संस्था है इसे बचाने व पुर्नस्थापित करने के लिए हम भरसक प्रयास करेंगे। इस दिशा में हम शासन से पत्राचार भी कर रहे हैं और स्थानीय स्तर पर नगर निगम से संपर्क में हैं।
अमिताभ जैन,प्रभारी सचिव,महाकौशल शिक्षा प्रसार संस्था,संचालक,भातखंडे संगीत महाविद्यालय।

मैंने तारक मेहता का उलटा चश्मा सीरियल में अभिनय किया है। और भी टीवी सीरियल करती हूं। मैं भातखंडे संगीत महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त हूं। जब पता चला कि इस महाविद्यालय को फ्लाई ओवर निर्माण के लिए  तोडा जाना है तब से  व्यथित हूं।  इसका अस्तित्व किसी भी तरह से बचाया जाना चाहिए।
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल उर्फ रोशन सोढ़ी। चर्चित टीवी कलाकार।

संबंधित खबरें...

Back to top button