
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सत्येंद्र जैन का नया वीडियो सामने आया है। तिहाड़ जेल के इस सीसीटीवी फुटेज में सत्येंद्र जैन होटल का खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी ने ये वीडियो जारी करते हुए कहा कि ये जेल नहीं रिसॉर्ट लग रहा है। इससे पहले जैन के 4 वीडियो सामने आए थे, जिसमें वो जेल में मसाज कराते दिख रहे थे।
वीडियो में क्या है?
भाजपा द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में सत्येंद्र जैन के बिस्तर पर तीन अलग-अलग डिब्बे दिखाई दे रहे हैं, जिसमें तरह-तरह के व्यंजन रखें हैं। इसके साथ ही सत्येंद्र फल भी खाते दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया था कि उनका वजन 28 किलो कम हो गया है।
बीजेपी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि “बलात्कारी से मालिश कराने और उसे फिजियोथेरेपिस्ट कहने के बाद सत्येंद्र जैन को शानदार भोजन का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। उन्हें ऐसे भोजन परोसा जा रहा है मानो वह छुट्टी पर किसी रिसॉर्ट में हों। केजरीवाल ने सुनिश्चित किया है कि हवालाबाज को जेल में वीवीआईपी मजा मिले न कि सजा।”
#दिल्ली: #मनी_लांड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद #आप सरकार के मंत्री #सत्येंद्र_जैन का एक और वीडियो आया सामने, बाहर से खाना मंगवा कर खाने का #वीडियो।#SatyendarJain #Tiharjail #MoneyLaundering #Food #AamAadmiParty #PeoplesUpdate pic.twitter.com/43yyu8eYcd
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 23, 2022
मसाज कराते हुए वायरल हुआ था वीडियो
इससे पहले सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें सत्येंद्र जैन अपनी सेल में मसाज कराते दिखाई दे रहे थे। वीडियो में साफ दिख रहा था कि वे आराम से एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं और एक शख्स उनके हाथों-पैरों में मसाज दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि जैन बीमार हैं और डॉक्टरों की सलाह पर फीजियोथेरेपी ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला दुष्कर्म का आरोपी, पिछले साल पॉक्सो एक्ट में हुआ था गिरफ्तार
मसाज करने वाला रेप का आरोपी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसाज करने वाला आरोपी 2021 में गिरफ्तार हुआ था। आरोपी पर उसी की नाबालिग बेटी ने रेप का आरोप लगाया था। आरोपी का नाम रिंकू है और वो जेल में ही अपनी सजा काट रहा है, उसका ट्रायल चल रहा है।
ये भी पढ़ें- VIDEO: तिहाड़ जेल में मसाज करवा रहे सत्येंद्र जैन, भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरा; AAP ने दी सफाई