ताजा खबरभोपाल

24 कैरेट गोल्ड लिक्विड से पेंटिंग में लिखा सत्यमेव जयते

 अंतर्राष्ट्रीयर स्तर की आर्टिस्ट नवाब जहां बेगम ने पीपुल्स समाचार के पाठकों के लिए गणतंत्र दिवस पर्व को लेकर एक्सक्लूसिव पेंटिंग तैयार की है। यह पेंटिंग उन्होंने 24 कैरेट गोल्ड से तैयार की है। सोने की स्याही से तिरंगा के रंगों में रंगे कैनवास पर उन्होंने सत्यमेव जयते अंकित किया है। नवाब कहती हैं, 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू होने के साथ ही राष्ट्रीय प्रतीकों को अंगीकृत किया गया था। भारत सरकार के राजकीय चिह्न ‘अशोक चक्र’ के नीचे लिखा सत्यमेव जयते लिखा होता है जिसे मुण्डकउ पनिषद के मंत्र से लिया गया है। नवाब बताती हैं, मैंने इस पेंटिंग को 20 दिन में तैयार किया। पहले तिरंगे के रंग के कैनवास को तैयार किया और फिर उस पर ब्रश से फूलों की छाप को बैकग्राउंड में पेंट किया। इसमें शेडिंग लुक दिया ताकि सत्यमेव जयते उभर कर आए। 2 बाय 2 फीट के फ्रांस से मंगवाए लिनन कैनवास पर यह पेंटिंग की गई जिसमें लगभग 25 तरह के ब्रश का इस्तेमाल हुए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button