ग्वालियरमध्य प्रदेश

भिंड में 24 घंटे में 3 की मौत : बुजुर्ग महिला को ट्रक ने रौंदा, अन्य सड़क हादसे में 2 लोगों ने तोड़ा दम

मप्र के भिंड जिले में पिछले 24 घंटे में सड़क दुर्घटना में महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। ये सड़क हादसा गोहद, लहार और रौन थाना क्षेत्र में हुआ है। सड़क पार करते समय एक ट्रक ने बुजुर्ग महिला रौंद तो बाइक सवार महिला को बोलेरो ने टक्कर मारी।

ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम के बनखेड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा : रोड पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार, जीजा-साले की मौत

ट्रक ने बुजुर्ग महिला को रौंद

जानकारी के मुताबिक, गोहद चौराहा पर हर गोविंद पुरा निवासी 73 वर्षीय भीरा पत्नी करतार सिंह कौर रिश्तेदार के घर से सोमवार दोपहर लौट रही थी। इसी दौरान बस से गोहद चौराहा उतरकर अपने गांव हर गोविंद की तरफ जा रही थी। तभी सड़क पार करते समय एक ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर

इधर, लहार थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग राजनारायण बघेल निवासी वार्ड क्रमांक-1 सड़क पर पैदल जा रहे थे। तभी बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पर मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: टीकमगढ़ में लोकायुक्त की कार्रवाई : वन मंडल अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

बाइक को बोलेरो ने मारी टक्कर

इधर, रौन थाना क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर महिला और उसका भतीजा जा रहा था। तभी बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सुमन देवी निवासी हीरा पुरा की मौत हो गई। वहीं भतीजा मनीष के गंभीर चोट आई। पुलिस ने सड़क हादसे का मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button