भोपालमध्य प्रदेश

मंत्री के साथ दौरे पर गई थीं महिला बिजली कर्मचारी, चोर घर में घुसे और लाखों के जेवर ले गए

दूसरा घटना अयोध्यानगर में हुई, फ्लैट से चोरी कर ले गए बदमाश

पीपुल्स संवाददाता. भोपाल। राजधानी में चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अशोका गार्डन में रहने वाली एक बिजली कर्मचारी के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला और लाखों रुपए के जेवर ले गए। वारदात के समय कर्मचारी विभागीय मंत्री के साथ प्रवास पर गई थी। इधर कई अन्य स्थानों पर भी चोरी की वारदात दर्ज की गई हैं। पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर लिया है।

अशोका गार्डन पुलिस के मुताबिक विजय कुमार गुप्ता बिजली नगर कॉलोनी में रहते हैं। वह बिजली विभाग में कर्मचारी हैं और फिलहाल ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निजी स्टाफ में हैं। 19 अगस्त को विजय कुमार मंत्री के साथ रीवा, सतना और अशोक नगर समेत अन्य जिलों में प्रवास पर चले गए थे। मंगलवार सुबह घर लौटे तो ताला टूटा मिला। घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे।

केस-2: फ्लैट का ताला तोड़कर जेवरात चोरी

अयोध्या नगर पुलिस के मुताबिक सविता भगत (37) तिरुपति हाई लाइट कालोनी में रहती हैं। 18 अगस्त को वे फ्लैट पर ताला लगाकर परिवार समेत गंजबासौदा स्थित मायके चली गई थीं। मंगलवार को लौटीं तो फ्लैट का ताला टूटा मिला । चेक करने पर अलमारी में रखा नेकलेस, ईयर रिंग, माथे का टीका, चांदी की पायल, विक्टोरिया सिक्के समेत अन्य सामान गायब था।

केस-3: कोविड वार्ड से मोबाइल चोरी

कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक महेंद्र सोनी हमीदिया अस्पताल में सहायक अधीक्षक हैं। उन्होंने शिकायत की थी कि अप्रैल में कोविड वार्ड स्थित उनके कक्ष से एक मोबाइल फोन और कुछ इंस्ट्रूमेंट्स गायब हो गए थे। अपने स्तर पर जांच करने के बाद भी जब सामान का कुछ पता नहीं चला तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इधर अवधपुरी थानांतर्गत अमरावदखुर्द स्थित जगत पाठक पत्रकारिता कालेज परिसर का ताला तोड़कर चोर टेंट का सामान ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने विजया पाठक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button