क्रिकेटखेलताजा खबर

विराट कोहली ने टीम इंडिया के साथ किया अभ्यास, कैप्टन रोहित और यशस्वी भी जुडे

7 से 11 जून तक द ओवल में खेला जाएगा डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला

ऑरेनडेल/ससेक्स।  भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑरेनडेल कासल क्रिकेट क्लब में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के साथ राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र से जुड़ चुके हैं। कप्तान रोहित शर्मा और मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी यहां पहुंच गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भारतीय टीम के सदस्यों की एक वीडियो साझा किया, जिसमें भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अभ्यास करते हुए नजर आए और साथ ही तेज गेंदबाज उमेश यादव भी अपनी गेंदबाजी में कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दिए। बीसीसीआई ने ट्वीट में कहा कि टीम इंडिया के सदस्यों ने ऑरेनडेल कासल क्रिकेट क्लब में डब्ल्यूटीसी 2023 की अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोहली, उमेश और सिराज को नई ट्रेनिंग किट में जॉगिंग करते हुए देखा जा सकता था, जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नेट पर गेंदबाजी की। फाइनल की तैयारी के लिए इंग्लिश काउंटी में ससेक्स की ओर से खेल रहे चेतेश्वर पुजारा भी ट्रेनिंग के लिए पहुंचे। उमेश और शारदुल ठाकुर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए यहां पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों के शुरुआती समूह में शामिल थे।

जडेजा, गिल, शमी और रहाणे आज पहुंचेंगे

रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, केएस भरत और अजिंक्य रहाणे की मौजूदगी वाला अंतिम समूह अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के बाद मंगलवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं। रुतुराज गायकवाड़ ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि तीन और चार जून को उनका विवाह है, जिसके बाद जायसवाल को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। भारत 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में साउथम्पटन में केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम से आठ विकेट से हार गया था। भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगा।

पंड्या WTC में भारत के लिए अहम योगदान दे सकते थे: पोंटिंग

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत को लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए था क्योंकि यह ऑलराउंडर इस मुकाबले में निर्णायक भूमिका निभा सकता था। पंड्या ने 2018 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है और उन्होंने फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण पांच दिवसीय प्रारूप में नहीं खेलने का फैसला किया है। पोंटिंग को हालांकि लगता है कि पंड्या सात से 11 जून तक द ओवल में होने वाले खिताबी मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते थे।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)। स्टैंडबाय खिलाड़ी : रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

संबंधित खबरें...

Back to top button