बॉलीवुडमनोरंजन

बड़ा खुलासा! सलमान खान के कत्ल का Plan B था तैयार, पनवेल फार्महाउस के पास दो बार अटैक करने से चूके शूटर्स

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पकड़े गए गैंगस्टर्स ने अब सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दबंग खान लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की रडार पर हैं। वहीं अब खुलासा हुआ है कि, एक बार प्लान फेल होने के बाद बिश्नोई गैंग ने एक्टर को मारने के लिए प्लान B भी तैयार था। आइए जानते हैं कि, क्या था वो प्लान B-

क्या थी सलमान खान को मारने की पूरी साजिश?

सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने का प्लान B तैयार किया था। इस प्लान को गोल्डी बराड़ और कपिल पंडित (लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक शूटर, जिसे हाल में भारत नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था) लीड कर रहे थे। मुंबई के पनवेल में कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, दीपक मुंडी और कुछ शूटर्स एक किराए का कमरा लेकर रुकने भी गए थे।

पनवेल में है सलमान खान का फार्महाउस

पनवेल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का फार्महाउस है। उन्होंने उस पूरे रास्ते की रैकी कर यह कमरा किराए पर लिया था। पुलिस ने यह भी बताया कि करीब डेढ़ महीने तक बिश्नोई गैंग के लोग इस कमरे में रुके हुए थे। लॉरेंस बिश्नोई के इन सभी शूटर्स ने उस कमरे में सलमान पर अटैक करने में इस्तेमाल होने वाले छोटे हथियार, पिस्टल, कारतूस मौजूद रखे थे।

गाड़ी की स्पीड का भी लगा लिया था अंदाजा

लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को यह तक पता था कि जब से सलमान खान का हिट एंड रन मामले में नाम सामने आया था तभी से वह अपनी गाड़ी की स्पीड बहुत कम रखते हैं। पनवेल में सलमान खान के फार्महाउस पर जब भी सलमान खान आते हैं उनके साथ अधिकतर उनका PSO शेरा ही मौजूद होता है।

शेरा और सलमान खान

शूटर्स ने बाकायदा उस सड़क की भी रेकी कर रखी थी जिस सड़क से होते हुए सलमान के पनवेल फार्महाउस का रास्ता जाता है। उन्होंने अंदाजा लगाया कि उस सड़क पर काफी गड्ढे हैं तो सलमान खान की गाड़ी की स्पीड फार्महाउस तक बस 25 किलोमीटर प्रति घंटे की ही रहेगी।

फार्महाउस के गार्ड्स से की दोस्ती

लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स ने फार्महाउस के गार्ड्स तक से एक्टर का फैन बनकर दोस्ती कर रखी थी। ताकि सलमान खान के मूवमेंट की तमाम जानकारी शूटर्स को मिल सके। मालूम हो, दो बार सलमान खान उस दौरान अपने फार्महाउस पर आए भी थे, पर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स अटैक करने से चूक गए थे।

ये भी पढ़ें- अब बंदूक रख सकेंगे Salman Khan: मुंबई पुलिस ने जारी किया आर्म्स लाइसेंस, मिली थी ‘मूसेवाला जैसा हाल’ करने की धमकी

‘मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे’, सलमान के नाम धमकी भरा लेटर

गौरतलब है कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को 5 जून को धमकी भरा लेटर मिला था। ये लेटर बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में सलीम खान के गार्ड को मिल था, जहां पर सलीम मॉर्निंग वॉक के बाद बैठते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरे लेटर में लिखा था कि, उनका सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि सलमान खान को धमकी भरी चिट्ठी मिलने के कुछ ही दिन पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (29 मई) कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें- ‘तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे…’ Salman Khan को मिली धमकी, महाराष्ट्र गृह विभाग ने बढ़ाई सुरक्षा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की हत्या करने के लिए शार्प शूटर उनके घर के बाहर उनके करीब भी पहुंच गया था। लेकिन शूटर के कुछ करने से पहले ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और हमलावर वहां से भाग गए।

ये भी पढ़ें: Salman Khan को धमकी वाले मामले में बड़ा खुलासा, कत्ल करने पहुंच गया था किलर… महाकाल ने पूछताछ में बताया हैरान कर देने वाला सच

क्यों सलमान से नाराज है लॉरेंस बिश्नोई?

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की हत्या करके 1998 के काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस रिमांड में खुद बिश्नोई ने यह खुलासा किया कि उसने वर्ष 2018 में सलमान खान की हत्या के लिए पूरी तैयारी कर ली थी। इसके लिए उसने खास राइफल भी खरीदी थी, जिसके लिए 4 लाख रुपए का पेमेंट किया था।

सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, वे फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ है। टाइगर 3 साल 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा सलमान खान भाईजान की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान खान ने अपनी फिल्म नो एंट्री और बजरंगी भाईजान के सीक्वल की भी घोषणा कर दी है।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button