
नई दिल्ली। मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन (73)को सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस बीच उस्ताद के निधन की खबर भी फैल गई, जो कि सच नहीं थी। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भी निधन की खबर वाली पोस्ट डिलीट कर दी। हालांकि देश के कई कलाकार, राजनेता और जानी-मानी हस्तियों ने उस्ताद को श्रद्धांजलि दे दी थी। कुछ देर बाद ही जाकिर हुसैन के भांजे आमिर औलिया ने एक पोस्ट में कहा कि कि उनके मामा जाकिर हुसैन जीवित हैं।
सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट में उन्होंने लिखा- हम समाचार मीडिया से अनुरोध करेंगे कि वे गलत सूचना पोस्ट न करें। हम प्रार्थना करते हैं और हम सभी उनके लिए दुआ करें। हुसैन की प्रबंधन टीम और बहन खुर्शीद ने कहा कि उनका इलाज चल रहा है, निधन नहीं हुआ है।