भोपालमध्य प्रदेश

ट्रेन में बम की सूचना : इटारसी स्‍टेशन पर खाली कराई जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस; देखें VIDEO

नर्मदापुरम जिले के इटारसी जंक्‍शन पर ट्रेन में बम होने की सूचना अफवाह निकली। रविवार को ट्रेन नंबर 19713 जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के कोच में एक चिट्ठी मिली, जिसमें ट्रेन की दो बोगियों में बम होने की बात लिखी थी। सूचना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। इटारसी के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन करीब 3 घंटे तक खड़ी रही। दोपहर करीब 4 बजे ट्रेन रवाना की गई।

प्लेटफार्म कराया खाली

इटारसी आने से पहले पर्ची देखकर रेलवे कंट्रोल को खबर दी गई। रविवार को दोपहर 11:58 बजे ट्रेन के प्‍लेटफार्म पर पहुंचते ही यहां आरपीएफ, जीआरपी ने डॉग एवं बम स्क्वॉड की मदद से पूरी ट्रेन खंगाली। पूरी ट्रेन के यात्रियों को अन्य प्लेटफार्म पर भेजा। जांच में कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिला। पूरी ट्रेन खाली करने के बाद प्लेटफार्म सील कर दिया गया था। करीब तीन घंटे बाद तक कोई बम नहीं मिला।

उदयपुर के यात्री को मिली थी दो पर्चियां

दरअसल, इसी दौरान स्लीपर के S-6 कोच के टॉयलेट में उदयपुर के रहने वाली यात्री प्रदीप शर्मा को दो पर्चियां मिलीं। इसमें ट्रेन के AC कोच में बम होने और परिवार को बचाने की बात लिखते हुए मदद मांगी गई है। यात्री ने पर्ची को TTE को दिया। TTE ने इसकी जानकारी GRP और RPF को दी। इसके बाद हड़कंप मच गया।

इटारसी स्‍टेशन पर जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को खाली कराया।

महिला यात्री को भी मिली पर्ची

इसके साथ ही ऐसी ही तीसरी पर्ची एसी कोच के टॉयलेट में महिला यात्री को भी मिली। इसमें एसी कोच में बम रखने होने का लिखा था। घटना भोपाल और मंडीदीप के बीच की है।

सिकंदराबाद एक्सप्रेस में ये पर्ची मिली थी।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, SP और बम स्क्वॉड मौके पर मौजूद

ये भी पढ़ें: हमसफर एक्सप्रेस में बम की सूचना, उज्जैन में ट्रेन रोककर की जांच; विस्फोटक की जानकारी देने वाला पकड़ाया

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button