इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : सज्जन सिंह वर्मा बोले- राहुल गांधी के साथ ऐसा सलूक किया जैसे वो बड़े अपराधी है, आनन-फानन में रद्द की सदस्यता

इंदौर। राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने से कांग्रेसियों में खासा आक्रोश है। कांग्रेस के नेता लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर है। मध्य प्रदेश में कांग्रेसी लगातार इसको लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। शनिवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने लोकसभा स्पीकर के इस फैसला की जमकर निंदा करते हुए गंभीर आरोप लगाए।

कोर्ट ने एक माह का समय दिया था : वर्मा

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा, राहुल गांधी के साथ ऐसा सलूक किया गया है, जैसे वो एक बड़े अपराधी है। कोर्ट ने उन्हें जैसे ही दो साल की सजा सुनाई, वैसे ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी। जबकि, कोर्ट ने राहुल गांधी को 1 माह तक ऊपरी अदालत में अपनी बात रखने की मोहलत दी है। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद लोकसभा स्पीकर ने आनन-फानन में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी।

उन्होंने कहा, देश में ऐसे कई सांसद और विधायक है, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है और कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई है। सदन के स्पीकर को उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा है। लेकिन, भाजपा के स्पीकर और सरकार होने से आज तक उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

छिंदवाड़ा सीटों को भाजपा नहीं जीत पाएगी : वर्मा

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर भी सज्जन सिंह वर्मा ने जमकर निशाना साधा। सज्जन वर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा की लोकसभा और विधानसभा की सीटों को भाजपा कभी नहीं जीत पाएगी।

प्रदेश की 66 सीटों को चिन्हित किया है

आगामी समय मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी सज्जन सिंह वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की कांग्रेस की बैठक में प्रदेश की 66 ऐसी सीटों को चिन्हित किया है, जहां कांग्रेस लंबे समय से नहीं जीती है। फिर हार और जीत का अंतर काफी मामूली है। इन सीटों को लेकर दिग्विजय सिंह को कमान सौंपी गई है। रणनीति बनाकर जल्द ही इन सीटों पर काम किया जाएगा।

फिलहाल, राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर कांग्रेसी अब आर या पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। जल्द ही इस मामले को लेकर कांग्रेसी सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए भी नजर आएंगे।

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button