ग्वालियरमध्य प्रदेश

दर्दनाक मौत: बच्ची फिसलकर गिरी और हाथ डीपी के खुले तारों से टकरा गया, चंद सेकंड में मौत

बच्ची रिश्तेदारी में अपनी बहन से मिलकर पिता के साथ घर लौट रही थी

सबलगढ़। मुरैना के सबलगढ़ में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बस स्टैंड पर डीपी के खुले तारों की चपेट में आने से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। ये बच्ची रिश्तेदारी में अपनी बहन से मिलने आई थी, तभी पैर फिसलने से गिर गई और सड़क किनारे बिजली के खुले तारों से हाथ टकरा गया, जिससे उसे करंट लग गया और मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, वीरपुर निवासी कोमल जादौन (12 साल) गुरुवार सुबह अपने पिता रघुवीर सिंह के साथ रूपाकातोर गांव में रिश्तेदार के घर बहन से मिलने गई थी। वहां से लौटते वक्त बच्ची और उसके पिता सबलगढ़ बस स्टैंड पर पहुंचे। यहां सामने से बस को आता देखकर दोनों किनारे होने लगे। इसी बीच, बच्ची का पैर फिसल गया और वह सड़क किनारे डीपी के बगल में खुले पड़े तारों के पास गिर गई, जिससे उसका हाथ बिजली लाइन की चपेट में आ गया।

गणेश प्रतिमाएं फेंकने पर निगम के 7 कर्मचारी बर्खास्त, 2 सस्पेंड, सभी पर एफआईआर भी दर्ज

पिता ने मशक्क्त की, मगर नहीं बच सकी बच्ची

पिता ने साफा डालकर और डंडे की मदद से बच्ची का हाथ छुड़ाने की कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली। मौके पर भीड़ जुट गई। बाद में बच्ची को लेकर सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं।

शहर में खुले में लटक रहे बिजली के तार

घटना को लेकर लोग व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि शहर में सभी ट्रांसफॉर्मर और डीपी पर तार खुले में लटक रहे हैं। बस स्टैंड पर इतना अस्थाई अतिक्रमण है कि सवारियों को खड़े होने के लिए जगह भी नहीं है।

पेशी करवाने के बदले तहसील के बाबू ने मांगी 100 रुपए रिश्वत, बोला- पैसे तो लगते हैं

संबंधित खबरें...

Back to top button