ग्वालियरमध्य प्रदेश

पेशी करवाने के बदले तहसील के बाबू ने मांगी 100 रुपए रिश्वत, बोला- पैसे तो लगते हैं

शांति भंग के नोटिस में तहसील में पेश होने आया था एक परिवार

शिवपुरी। तहसील में अगर आप की कोई पेशी है तो आप जेब में 100 रुपए लेकर जरूर जाएं, नहीं तो आपको बिना पेशी के ही बैरंग लौटना पड़ सकता है। यह बात तहसील का बाबू रूप किशोर एक वीडियो में कहते सुनाई दे रहा है। बाबू पेशी पर आए एक युवक से पेशी के एवज में 100 रुपए की मांग कर रहा है। उसका कहना था कि यह पैसे तो लगते हैं।

दरअसल, पिपरसमां निवासी विनोद वर्मा और उसके परिवार वालों के नाम देहात थाने से शांति भंग करने का एक नोटिस पहुंचा था। नोटिस में 9 सितंबर को तहसील न्यायालय में पेश होना था। विनोद वर्मा तहसील पहुंचा तो बाबू रूपकिशोर ने काफी देर तक कोई न कोई कारण बता कर उसकी पेशी करने से इंकार करता रहा, लेकिन जब विनोद ने काफी बहस की तो बाबू पेशी करवाने तैयार हो गया। बाबू ने युवक से पेशी कराने के एवज में 100 रुपए मांगे, लेकिन विनोद ने पैसे न होने की बात कही तो बाबू ने कहा कि अगर नहीं हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन पैसे लगते हैं। इसके बाद युवक अगली बार पैसे देने की बात कह कर चला गया।

शिवपुरी में हेड कांस्टेबल ने ट्रक वाले से रिश्वत में 24 केले लिए, एसपी ने सस्पेंड कर दिया

200 रुपए नहीं दिए तो रोक दी मुआवजा फाइल

बाबू रूप किशोर का 9 सितंबर का ही एक अन्य वीडियो ‘पीपुल्स समाचार’ को मिला है, जिसमें इंदरगढ़ सुभाषपुरा निवासी पवन धाकड़ नामक युवक बाबू के सामने खड़ा होकर आरोप लगा रहा है कि रक्षाबंधन पर मेरी भैंस करंट लगने से मर गई थी। उसके पूरे दस्तावेज दरोगाजी ने तहसील भेज दिए थे। बाबू को यह फाइल तहसीलदार के पास भेजनी थी, लेकिन उन्होंने मात्र 200 रुपए न देने के कारण वह फाइल आगे नहीं बढ़ाई। बकौल पवन बाबू उससे कहता रहा कि उसने फाइल तहसीलदार को भेज दी है, जबकि फाइल यहीं पड़ी हुई है।

इनका कहना है

यह वीडियो मेरे संज्ञान में भी आया है, मैं इसमें कार्यवाही के लिए आज एसडीएम सर से बात करता हूं।– बीएस कुशवाहा, तहसीलदार

संबंधित खबरें...

Back to top button