अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

6 दिसंबर को भारत दौरे पर आ रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, PM मोदी से करेंगे मुलाकात; दोनों देशों के बीच होगी 2+2 बातचीत

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 6 दिसंबर को भारत दौरे पर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पुतिन 21वें भारत-रूस सालाना समिट में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की बीच होने वाली इस बातचीत में मुख्य रूप से राजनीतिक और रक्षा मुद्दे शामिल होंगे। भारत और रूस के बीच 2+2 बातचीत की भी तारीखों का एलान हो गया है। रूस की एम्बेसी ने इसकी पुष्टि कर दी है।

पीएम मोदी से करेंगे मुलाकातऋ

राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की भारत को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे, अब इस पर से पर्दा उठ चुका है। हालांकि, दोनों ही देश इस यात्रा के बारे में कुछ भी कहने से बच रहे थे। इसकी वजह यह मानी जा रही थी कि इसी महीने भारत और अमेरिका के बीच अहम बातचीत होनी थी। अपने दौरे के दौरान पुतिन पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

6 दिसंबर को ही होगी 2+2 वार्ता

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 6 दिसंबर के दिन ही भारत और रूस के विदेश-रक्षा मंत्रियों के बीच दिल्ली में पहली बार 2+2 वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा। इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु शामिल होंगे।

मोदी और पुतिन की बातचीत में डिफेंस और ट्रेड पर भी अहम समझौते हो सकते हैं। इसके अलावा इन्वेस्टमेंट और साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर भी दोनों नेता बातचीत कर सकते हैं।

अहम मुद्दों पर बातचीत होगी

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 2+2 बातचीत बेहद अहम होने वाली है। इस दौरान क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी। शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) और रशिया-इंडिया-चाईना (RIC) के बारे में भी अहम बातचीत हो सकती है। माना जा रहा है कि हिंद महासागर, अफगानिस्तान और सीरिया जैसे अहम मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहमति बन सकती है।

2+2 बातचीत की परंपरा

भारत ने 2+2 बातचीत की इस परंपरा को खास सहयोगी देशों के साथ शुरू किया था। रूस के अलावा सिर्फ तीन देशों के साथ भारत 2+2 बातचीत करता है। ये हैं- अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया। इनमें दोनों देशों के दो-दो मंत्री शामिल होते हैं।

ये भी पढ़ें- Burning Train: मुरैना में उधमपुर से दुर्ग जा रही दुर्ग एक्सप्रेस की 4 बोगियों में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

संबंधित खबरें...

Back to top button