
जंग के 12वें दिन रूस ने यूक्रेन के चार इलाकों में सीजफायर का ऐलान किया है। इस दौरान युद्ध में फंसे लोगों को निकालने के लिए ह्यूमन कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह सीजफायर 12.30 बजे से शुरू होगा। इससे पहले दो शहरों में सीजफायर किया गया था। हालांकि रूस ने इसे कुछ घंटों में खत्म करके बमबारी शुरू कर दी थी।
यूक्रेन में फिर से सीजफायर का ऐलान
रूस-यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की बातचीत से पहले रूस की ओर से सीजफायर का ऐलान किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो के मानवीय कॉरिडोर के अनुरोध पर पुतिन ने इसकी घोषणा की है। इस दौरान युद्ध में फंसे आम लोगों को निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, कीव, खारकीव, मारियुपोल और सूमी में सीजफायर रहेगा।
जेलेंस्की: जंग के दौरान हुए अत्याचार हम नहीं भूलेंगे
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा- जंग में लोगों की हत्या करने वालों को हम माफ नहीं करेंगे। जंग के दौरान जो अत्याचार हुए हैं उन्हें भूलेंगे नहीं।
यूक्रेन में अब तक 38 बच्चों की मौत
यूक्रेन में रूस की ओर से की जा रही गोलीबारी में अब तक 38 बच्चों की मौत हो गई है। यह दावा यूक्रेन की संसद के मानवाधिकार कमिश्नर ने किया है। उन्होंने बताया कि 71 बच्चे जख्मी हैं, वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
यूक्रेन में बह रही है खून और आंसुओं की नदियां
यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध पर इसाईयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने गहरी पीड़ा जाहिर की है। पोप फ्रांसिस ने कहा है कि यूक्रेन में अभी खून और आंसुओं की नदियां बह रही है। उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं है, बल्कि ये एक युद्ध है जो मौत, तबाही और गरीबी को लेकर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : जंग के बीच PM मोदी करेंगे राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात, सीरियाई लड़ाकों की भर्ती कर रहा रूस
मोदी सरकार चला रही ऑपरेशन गंगा
भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए मोदी सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। रविवार को मिले आंकड़े के मुताबिक, अबतक ऑपरेशन गंगा के तहत 76 फ्लाइट्स भेजी गई हैं, जिसमें 15,920 भारतीयों को यूक्रेन से लाया गया। भारतीयों को पोलैंड में Rzeszow, बुडापेस्ट और सुसेवा (रोमानिया) से निकाला जा रहा है।