
फिल्म अभिनेता गोविंदा ने राजनीति में एक बार फिर एंट्री ली है, वह गुरुवार को सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गए। माना जा रहा है कि गोविंदा मुंबई नॉर्थ वेस्ट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इस सीट पर उद्धव गुट की शिवसेना ने अमोल कीर्तिकर को अपना प्रत्याशी बनाया है।
मैंने सोचा था, दोबारा राजनीति में प्रवेश नहीं करूंगा – गोविंदा
गोविंदा ने शिवसेना में शामिल होने के बाद कहा- मैंने सोचा था कि मैं दोबारा राजनीति में प्रवेश नहीं करूंगा, लेकिन अब मैं शिवसेना में शामिल हो रहा हूं और मेरे लिए यह भगवान का आशीर्वाद है’। इस दौरान अभिनेता ने सीएम एकनाथ शिंदे की भी तारीफ की।
#मुंबई : अभिनेता #गोविंदा ने ज्वॉइन की शिवसेना (शिंदे), महाराष्ट्र के सीएम #एकनाथ_शिंदे की मौजूदगी में ली सदस्यता, देखें #VIDEO#Mumbai #Maharashtra @mieknathshinde #Shivsena #Govinda #LokSabhaElection2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/AsQPKmgokD
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 28, 2024
इससे पहले बुधवार को गोविंदा ने शिंदे खेमे के नेता और शिवसेना के पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी।
2004 के चुनाव में भाजपा के राम नाइक को हराया था
ऐसा पहली बार नहीं है जब गोविंदा चुनाव लड़ेंगे, इससे पहले 2004 में वे कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। तब उन्होंने भाजपा के राम नाईक को 48,271 वोट से हराया था। वे 2004 से 2009 तक संसद रहे थे।
3 Comments