जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर पहुंची जवान शंकर प्रसाद की पार्थिव देह, राजकीय और सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवान शंकर प्रसाद पटेल की पार्थिव देह शनिवार दोपहर 3.30 बजे विशेष विमान से जबलपुर एयरपोर्ट पहुंची। जहां सेना के जवानों ने पार्थिव देह को सड़क मार्ग से नौगवां लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि जवान का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ कल सुबह 9 बजे उनके गृह ग्राम सतना जिले के नौगवां में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने PM मोदी से की मुलाकात : इंदौर में होगी इन्वेस्टर्स समिट, रोजगार समेत MP के इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कश्मीर में अधिकारियों ने किया नमन

सतना जिले के मैहर तहसील के नौगवां निवासी शंकर प्रसाद पटेल शुक्रवार को कश्मीर के में आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। जिसके बाद कश्मीर में उनके पार्थिव शरीर को अधिकारियों द्वारा नमन किया गया। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि जबलपुर से सुसज्जित वाहन में पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से कटनी होते हुए नौगवां लाया जा रहा है।

अंतिम संस्कार में सीएम के पहुंचने की संभावना

सतना के लाल का देश के लिए बलिदान देने की खबर पाकर जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक उनके गृह ग्राम पहुंच रहे हैं। उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी पहुंचने की संभावना है। इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी व्यवस्थाएं कर ली है। कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने खुद हेलीपैड निर्माण का निरीक्षण कर अस्थाई हेलीपैड की व्यवस्था कराई।

पार्थिव देह पर जगह-जगह होगी पुष्पवर्षा

सीआईएसएफके एएसआई शंकर प्रसाद पटेल के पार्थिव देह को सड़क मार्ग से सतना लाया जाएगा। जिसे देखते हुए जगह-जगह अमर बलिदानी के पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। बलिदानी शंकर प्रसाद की पार्थिव देह उनके गृह ग्राम आज देर शाम पहुंचने की संभावना के तहत अंतिम संस्कार रविवार की प्रातः किया जाएगा। अमर शहीद स्व. शंकर प्रसाद पटेल के पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा और श्रृद्धा सुमन अर्पित करने सतना जिले की सीमा मे चार स्थानों पर व्यवस्था की गई है। इनमें झुकेही बाईपास, सभागंज बाईपास, पाला बाईपास, अमदरा बस्ती अंदर से प्रवेश मार्ग पर पुष्प वर्षा की जाएगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button