ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120वीं एनिवर्सरी एडिशन मॉडल हुई पेश, भारत में सिर्फ 120 यूनिट्स बिकेंगी

नई दिल्ली। Royal Enfield ने EICMA 2021 में 650 Twins के 120वें एनिवर्सरी एडिशन को पेश किया है। Interceptor 650 और Continental GT 650 को EICMA 2021 (मिलान मोटरसाइकिल शो) में पेश किया गया है। इन बाइक्स को सीमित संख्या में बेचा जाएगा और इनमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे।

सिर्फ 480 यूनिट्स बिकेंगी

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120वीं एनिवर्सरी एडिशन बाइक लिमिटेड एडिशन मॉडल हैं। दुनियाभर में इसकी सिर्फ 480 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी। भारत, यूरोप, अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया को 120 यूनिट्स (60 – इंटरसेप्टर और 60 – कॉन्टिनेंटल जीटी) आवंटित की गई हैं। यानी भारत में दोनों बाइक्स की कुल 120 यूनिट्स ही खरीदी जा सकेंगीं।

ये भी पढ़ें- ऑडी इंडिया ने नए अवतार में लॉन्च की नई Audi Q5, जानें दमदार फीचर्स और कीमत

क्या है खास

120वीं एनिवर्सरी एडिशन को खास बनाने के लिए बाइक्स को कंपनी की यूके और भारतीय टीम ने डिजाइन और हैंडक्राफ्ट किया है। इसमें एक यूनिक, रिच ब्लैक-क्रोम ईंधन टैंक दिया गया है। ये मॉडल कई ओरिजिनल एक्सेसरीज जैसे फ्लाईस्क्रीन, इंजन गार्ड, हील गार्ड और बहुत से फीचर्स से लैस हैं। मोटरसाइकिल के इंजन और एक्जॉस्ट, को पूरी तरह से ब्लैक कलर में पेश किया गया है। फ्यूल टैंक टॉप बैज में एक यूनिक सीरियल नंबर है और साइड बॉडी पैनल में एक स्पेशल डिकल है।

इस दिन शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

भारत में, रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120 वीं एडिशन मॉडल 6 दिसंबर, 2021 को ऑनलाइन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर से शुरू होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button