ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार में दर्दनाक हादसा, ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से भड़की आग, घर में सो रहे एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले

रोहतास। बिहार के रोहतास में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लग गई। जिससे घर में सो रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतकों में 2 महिला, 3 बच्चियां और एक बच्चा शामिल है। जबकि, एक बच्ची बुरी तरह झुलस गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार दोपहर कछवा थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

2 महिला, 3 बच्चियों समेत एक की मौत

कछवा ओपी के इब्राहिमपुर में एक टीन वाले मकान में एक परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे। पास में ही एक ट्रांसफॉर्मर लगा है। इस दौरान ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी घर के ऊपर गिरी। जिससे झोपड़ी ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि, इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना में देव चौधरी की पत्नी पुष्पा देवी, उसकी तीन बेटी, बेटा मोहित कुमार और माया देवी की झुलसने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

बिक्रमगंज अनुमंडल दंडाधिकारी अनिल बसाक ने बताया कि घटना मंगलवार करीब 3 बजे की है और उस समय सभी लोग झोपड़ी के अंदर थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बारे में सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सीएम ने जताया शोक

अधिकारी ने आगे बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में ग्रामीणों का कहना है कि झोपड़ी के पास ही एक ट्रांसफार्मर है, जिसमें शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी और झोपडी को भी अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान घर के पुरुष गेहूं काटने के लिए खेत में गए हुए थे। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर शोक व्यक्त किया।

आग में जलकर खाक हुआ घर

आग कितनी भीषण थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना में पूरा घर जलकर खाक हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : उधमपुर में ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button