ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : उधमपुर में ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में धार रोड पर मंगलवार को तेज गति से गुजर रहे एक ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले 24 और 26 साल के दो युवा चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ होने पर पूजा-अर्चना करने दो बाइकों से सुकराला माता मंदिर जा रहे थे, लेकिन दूधार नाला के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। यह ट्रक कश्मीर जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि उधमपुर निवासी रोहित सिंह और शुभम समोत्रा नाम के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अजय कुमार एवं सुनील कुमार नाम के दो व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

आज की अन्य खबरें…

यूपी के बलरामपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर, तीन युवकों की मौत

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बहराइच-बलरामपुर नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकराई बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) बृजनंद राय ने मंगलवार को बताया कि देहात क्षेत्र में रचोड़ा मोड़ के पास श्रावस्ती की तरफ से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक उससे टकरा गई। सोमवार-मंगलवार देर रात करीब 1 बजे यह हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक सवार विजय पाल (18), अंकित कुमार (22) तथा विष्णु पांडे (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तमिलनाडु के तिरुपुर में बस और कार की टक्कर, 5 की मौत

तिरुपुर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में ओलापलयम के पास सरकारी बस से कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन माह की एक बच्ची समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि आज तड़के ये लोग कार से थिरुकदैयुर के एक मंदिर से लौट रहे थे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओलापलयम के समीप सामने से आ रही राज्य सरकार की एक बस से उनकी कार टकरा गई। यह बस तिरुपुर से तिरूचिरापल्ली जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में नल्लीकौंडन नगर के चंद्रशेखरन (60), उनकी पत्नी चित्रा (57), पुत्रवधू अरूविविथरा (30), छोटा बेटा इल्लावरसन (26) एवं अरूविविथरा की तीन माह की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। इल्लावरसन ही कार चला रहा था। चंद्रशेखरन के बड़े बेटे और अरूविविथरा के पति शशिधरन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह गंभीर रूप से जख्मी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button