स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया। इस दौरान इंडिया एक भी मैच नहीं हारी थी। हालांकि, रोहित टीम को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। वर्ल्ड में रोहित, विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। अब इसी कड़ी में भारत को अगले साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। इस बीच पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली रोहित के सपोर्ट में आए हैं।
टी20 वर्ल्ड में रोहित को ही कप्तानी करनी चाहिए : गांगुली
पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा- अभी टीम में कई खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, लेकिन एक बार जब रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में खेलने लगेंगे, तो उन्हें टीम का कप्तान होना चाहिए। रोहित ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। वह एक लीडर हैं। मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया की कप्तानी करनी चाहिए।
सेलेक्टर्स टीम में नए चेहरे चाहते हैं : सौरव गांगुली
वहीं साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली है। इसको लेकर गांगुली ने कहा- रहाणे और पुजारा टेस्ट में टीम के लिए काफी अच्छा खेलें हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सिलेक्टर्स अब टीम में नए चेहरे चाहते हैं।
रोहित ने साउथ अफ्रीका दौरे से लिया ब्रेक
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। इस दौरे के बाद अब टीम साउथ अफ्रीका पर चढ़ाई करने को तैयार है। बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों सीरीज से ब्रेक लिया है। वे साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान टी20 और वनडे में नहीं खेलेंगे, लेकिन वह टेस्ट में कप्तानी करते नजर आएंगे। उनकी गैर-मौजूदगी में टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और वनडे की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी है।
(इनपुट – विवेक राठौर)